खोज

विश्व परिवार दिवस पर परिवारों से मुलाकात करते संत पापा फ्रांसिस विश्व परिवार दिवस पर परिवारों से मुलाकात करते संत पापा फ्रांसिस 

परिवारों से पोप ˸ कलीसिया आपके लिए भला समारी बने

परिवारों के लिए विश्वसभा के उत्सव के उद्घाटन के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने परिवारों को निमंत्रण दिया कि वे दुनिया में बदलाव लाने हेतु एक "कदम आगे बढ़ें" और इसे उन सभी लोगों के लिए घर बनायें जिन्हें स्वागत एवं स्वीकार किये जाने की आवश्यकता है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

परिवारों के लिए 10वीं विश्वसभा का उद्घाटन बुधवार 22 जून को वाटिकन के पौल षष्ठम सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्घाटन स्वयं संत पापा फ्रांसिस ने किया।

इस साल इस सभा को पूरे विश्व में धर्मप्रांतीय स्तर पर एवं पल्लियों में एक व्यापक रूप में मनाया जा रहा है जो पिछले वर्षों से अलग है। इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 120 देशों से करीब दो हजार प्रतिनिधि रोम आये हैं। इसका उद्देश्य है विवाह की सुन्दरता और आज के विश्व में परिवार पर प्रकाश डालना।

पारिवारिक जीवन के आनन्द एवं कठिनाई का साक्ष्य देना  

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पौल षष्ठम सभागार में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में भाग लिया। उन्होंने कई परिवारों के साक्ष्य और उनके आनन्द, चिंता, कठिनाइयाँ और आधुनिक दुनिया में पारिवारिक जीवन की आशा के अनुभवों को सुना।

साक्ष्य देनेवालों में ईश सेविका कियारा कोरबेल्ला पेत्रोल्ला (जीवन समर्थक वकील जिसने अपना विश्वास कैंसर के बाद भी बनाये रखा) के माता-पिता, एक यूक्रेनी माता और बेटी तथा एक बड़ा इताली परिवार जिसने उनका स्वागत किया है जब वे यूक्रेन में युद्ध से भागकर शरण खोजने आये तथा कोंगो में इताली राजदूत की मुस्लिम विधवा, उनके पति की हत्या उस समय की गई थी जब वे वहाँ मानवीय कार्य कर रहे थे।   

एक साथ यात्रा

उनके साक्ष्यों को सुनने के बाद संत पापा ने विश्व के सभी विवाहित दम्पतियों और परिवारों को अपने आध्यात्मिक सामीप्य का साक्ष्य दिया। उन्होंने उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा, "आप जहाँ हैं वहीं से शुरू करें, एक साथ यात्रा करने का प्रयास करें ˸ पति पत्नी के रूप में, परिवारों में, दूसरे परिवारों और कलीसिया के साथ मिलकर।"

भले समारी की छवि की याद दिलाते हुए संत पापा ने कहा कि "मैं चाहता हूँ कि कलीसिया सभी के लिए ऐसा ही हो, एक भला समारी जो आपके निकट पहुँचे और आपकी यात्रा एवं एक कदम आगे बढ़ने में आपका साथ दे, चाहे यह कदम छोटा ही क्यों न हो।"

वे कदम हो सकते हैं ˸ विवाह के प्रति खुलापन, कठिनाइयों को स्वीकार करना, क्षमा देना, दूसरों का स्वागत करना और भ्रातृत्व को बढ़ावा देना।  

विश्व के लिए एक मिशन एवं एक साक्ष्य

अपने संदेश के अंत में संत पापा ने जोर दिया कि हरेक परिवार का एक मिशन है जिसे दुनिया में आगे बढ़ाना है, एक साक्ष्य देना है।

उन्होंने परिवारों को अपने आपसे पूछने के लिए आमंत्रित किया, "वह कौन सा शब्द है जिसको प्रभु हमारे जीवन के द्वारा व्यक्त करना चाहते हैं, जिनसे हम मुलाकात करते हैं? वे आज हमारे परिवार में एक साथ क्या कदम लेने की मांग कर रहे हैं?

संत पापा ने परिवारों को रूकने और सुनने एवं उनके द्वारा चुनौती दिये जाने की सलाह दी, ताकि आप भी दुनिया को बदल सकें एवं इसे उन लोगों का घर बनायें जिन्हें स्वागत एवं स्वीकार किये जाने की जरूरत है, जिन्हें ख्रीस्त से मुलाकात करना है और महसूस करना है कि वे प्यार किये गये हैं।

परिवारों के लिए विश्व सभा का समापन शनिवार शाम को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में समारोही ख्रीस्तयाग तथा रविवार को देवदूत प्रार्थना के दौरान परिवारों के लिए संदेश के साथ होगा।  

परिवारों के लिए विश्व सभा का महोत्सव

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 June 2022, 16:38