इजराइल द्वारा गाजा अस्पताल पर छापामारी जारी
वाटिकन न्यूज
गजा, शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 : इज़राइल पर अपने दावे को साबित करने का दबाव है कि अस्पताल के नीचे या उसके पास हमास का एक कमांड सेंटर है। अस्पताल के आसपास संवाददाताओं को दिखाते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें मेडिकल स्कैनर के पीछे छिपी हुई मशीन गन और बॉडी कवच मिले हैं।
सेना अब परिसर के बाकी हिस्सों में उन भूमिगत सुरंगों की तलाश कर रही है जिनके बारे में उनका कहना है कि ये अल शिफ़ा के नीचे हैं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने माल्टा से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें गाजा में लड़ाई में तत्काल और विस्तारित मानवीय रोक लगाने का आह्वान किया गया है। इसमें कहा गया है कि सहायता वितरण में कुछ दिनों तक रुकावट रह सकती है।
7 अक्टूबर को हमास द्वारा की गई हत्या के जवाब में इज़राइल द्वारा बमबारी शुरू करने के बाद यह पहली बार है कि सुरक्षा परिषद इस तरह के आह्वान पर सहमत होने में कामयाब रही है।
कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने चेतावनी दी थी कि गाजा बच्चों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है।
इसराइल के सुरक्षा बलों ने, बुधवार15 नवम्बर की सुबह भी ग़ाज़ा के अल शिफ़ा अस्पताल के भीतर छापा मारा है, जहाँ पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी युद्ध और हवाई बमबारी में, अनेक मरीज़ों की मौतें हुई हैं। इनमें समय से पूर्व पैदा हुए कुछ बच्चे भी थे जिन्हें जीवनरक्षक सहायता पर रखा गया था, मगर बिजली आपूर्ति ठह होने से उनकी ये सहायता बन्द करनी पड़ी थीं।
संयुक्त राष्ट्र के आपदा राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने, सोशल मीडिया मंचों पर लिखा है, "अस्पताल युद्ध के स्थान नहीं हैं। नवजात शिशुओं, मरीज़ों, चिकित्सा स्टाफ़ और अन्य आम लोगों का संरक्षण सुनिश्चित किया जाना, अन्य तमाम चिन्ताओं से अधिक अहम होना चाहिए।"
हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के बाद इज़राइल ने गाजा पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 200 से अधिक बंधक बना लिए गए।
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा में 11,500 से अधिक लोग मारे गए हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here