खोज

फिलीस्तीन के अल शिफा अस्पताल में इस्राएल द्वारा हमला फिलीस्तीन के अल शिफा अस्पताल में इस्राएल द्वारा हमला 

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर हमले

इजरायली हवाई हमलों ने शुक्रवार को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल, अल शिफा पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और वहाँ शरण लिए हुए कई लोग घायल हो गए।

वाटिकन न्यूज

पवित्र भूमि, शनिवार, 11 नवंबर 2023 (रेई) : इस विस्फोट की सूचना मिली। अल शिफा अस्पताल पर घातक हमले के अलावा, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि अन्य हमलों में इंडोनेशियाई अस्पताल के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुँचा है और कथित तौर पर गाजा के उत्तरी हिस्से में रेंटिसी बाल चिकित्सा और कैंसर अस्पताल में आग लगा दी गई है, जहाँ इज़राइल का कहना है कि हमास के आतंकवादियों ने पिछले महीने हमला किया था।

इस्राएली टैंक, जो लगभग दो सप्ताह से उत्तरी गाजा की ओर आगे बढ़ रहे हैं, वे रेंटिसी, अल-कुद्स और नासिर बाल अस्पतालों के आसपास हैं, जिससे मरीजों, डॉक्टरों और विस्थापित लोगों के लिए चिंता बढ़ गई है।

चिकित्सा कर्मचारियों ने इज़राइल पर गाजा शहर के अस्पतालों पर युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया है। तेल अवीव ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि यह नागरिकों को निशाना नहीं बनाता है और उनसे बचने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इसमें कहा गया है कि हमास के आतंकवादियों के पास शिफा और अन्य अस्पतालों के नीचे छिपे हुए कमांड सेंटर और सुरंगें हैं, हमास इन आरोपों से इनकार करता है।

हमास पर महीने भर युद्ध में फिलीस्तीन में 10,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट के साथ, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इज़राइल से मांग की है कि वह संयम बरते।  लेकिन उसका कहना है कि उग्रवादी, जिन्होंने 7 अक्टूबर को 1,400 लोगों की हत्या कर दी और 240 अन्य का अपहरण कर लिया, किसी भी विराम का फायदा उठाएँगे।

संघर्ष बंद होने से पहले ही, एन्क्लेव के अस्पताल इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रहे थे, चिकित्सा आपूर्ति, साफ पानी और बिजली जनरेटर के लिए ईंधन खत्म हो रहे थे और सर्जरी बिना एनेस्थेटिक्स के ही की जा रही थी।

इज़राइल ने लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी है लेकिन डॉक्टरों और अस्पताल निदेशक ने कहा कि यह असंभव है।

उन्होंने कहा, "हम इनक्यूबेटरों में 45 बच्चों, गहन देखभाल इकाइयों में 52 बच्चों, सैकड़ों घायलों और मरीजों एवं हजारों विस्थापित लोगों के बारे में बात कर रहे हैं।"

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार तक 10,800 से अधिक गाजा निवासी मारे गए थे, जिनमें से लगभग 40% बच्चे थे। (स्रोत रॉयटर्स और अन्य एजेंसियां)

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 November 2023, 09:56