खोज

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के समर्थकों ने कोलंबो में मनाया जश्न श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के समर्थकों ने कोलंबो में मनाया जश्न 

विक्रमसिंघे चुने गए श्रीलंका के नये राष्ट्रपति

सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण राज्य के प्रमुख गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद, संसद ने आज नये राष्ट्रपति का चुनाव किया। नये राष्ट्रपति पूर्व अंतरिम अध्यक्ष, रानिल विक्रमसिंघे हैं, जिन्होंने एक राष्ट्रीय सुलह प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कोलंबो, बुधवार 20 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) : श्रीलंका में आज संसद ने नये राष्ट्रपति के रुप में रानिल विक्रमसिंघे का चुनाव किया इसी के साथ सरकार विरोधी प्रदर्शन रुक गया। देश की गंभीर आर्थिक संकट के सामने सरकार के रवैये के खिलाफ लोकप्रिय प्रदर्शनों के कारण  राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को अपने पद से इस्तीफा देने हेतु मजबूर किया गया। संसद के 225 प्रतिनिधियों को तीन उम्मीदवारों के बीच चयन करने के लिए बुलाया गया था: अंतरिम राष्ट्रपति, विक्रमसिंघे को 134 वोट, पूर्व संचार मंत्री दुलस अलहप्परुमा को 82 वोट और वामपंथी नेता अनुरा दिसानायके को 3 वोट मिले।

हमें चाहिए एक अखंड देश

अपने पहले बयान में, नये राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने तुरंत श्रीलंका में आंतरिक शांति का प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। "विभाजन खत्म हो गए हैं", उन्होंने चल रहे और ऐतिहासिक राजनीतिक और आर्थिक संकट का सामना करने पर जोर दिया। अब, पर्यवेक्षकों के अनुसार, यह देखना आवश्यक होगा कि विपक्ष कैसे प्रतिक्रिया देगा, जो कि विक्रमसिंघे को राजपक्षे की नीति के जारीकर्ता के रूप में देखता है और संकट को दूर करने के लिए एक वैध कार्यक्रम का प्रस्ताव देने वाले नये राष्ट्रपति क्या समाज के साथ संवाद करने में सक्षम होंगे?

विक्रमसिंघे राष्ट्रपति पद के बाकी कार्यकाल नवंबर 2024 तक काम करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 July 2022, 15:09