खोज

"प्रार्थना से हम युद्ध को रोक सकते हैं," कार्डिनल क्रेजेवस्की

कार्डिनल कोनराड क्रेजेवस्की ने गुरुवार को दोपहर में लविव के महागिरजाघर में शांति के लिए एक अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की। प्रार्थना सभा में यूक्रेन के विभिन्न कलीसियाओं और धार्मिक समुदायों के प्रतिनिधि थे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लविव, शुक्रवार 11 मार्च 2022 (वाटिकन न्यूज) : लविव के के महागिरजाघर में शांति के लिए एक अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा में लविव महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष मिक्ज़िस्लॉ मोक्रज़ीकी और यूक्रेनी ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष स्वियातोस्लाव शेवचुक ने भाग लिया। ऑर्थोडोक्स धर्माध्यक्ष भी मौजूद थे, जिनमें मास्को के प्राधिधर्माध्यक्ष की संप्रभुता को मान्यता देने वाले भी शामिल थे।

प्रार्थना सभा के बाद बोलते हुए कार्डिनल क्रेजेवस्की ने कहा कि वे पीड़ित लोगों के लिए संत पापा फ्राँसिस की निकटता लाने के लिए यूक्रेन में हैं। उन्होंने कहा, "यूक्रेन में कलीसिया एकजुट है। एक विभाजित कलीसिया निंदनीय है, आज हम सभी एकजुट थे, सभी ने एक साथ प्रार्थना की और सुसमाचार के अनुसार हमने ईश्वर से शांति के लिए दुआ की।"


कार्डिनल क्रेजेवस्की ने ‘कोरल प्रार्थना’ को "धूप के धुएँ की तरह" उपर उठता हुआ बताया। उन्होंने कहा, "यह हमारी ताकत है" और उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि "यूक्रेनी इस शक्ति और एकजुटता को फैलाते जायें।"  

उन्होंने कहा, “विश्वास के द्वारा हम पहाड़ों को हिला सकते हैं और मुझे इस पर विश्वास है। एक मूर्खतापूर्ण युद्ध को रोकने की शक्ति इसमें है। ”

यूक्रेन में संत पापा के दूत

दोपहर के दौरान, संत पापा के राजदूत ने यूक्रेनी-पोलिश सीमा पार कर रवा रुस्का-हरेबेने का दौरा किया, जहां उन्होंने वहां की स्थिति के बारे में पूछताछ की और स्वयंसेवकों से मुलाकात की जो सीमा पार करने के लिए शरणार्थियों की मदद कर रहे हैं।

कल रात उन्होंने लविव में संत जॉन पॉल द्वितीय की पल्ली में शरणार्थियों के साथ प्रार्थना की और उनके साथ रात का भोजन किया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 March 2022, 16:25