खोज

संत पापा फ्राँसिस जेमेली अस्पताल से वापस घर लौटे संत पापा फ्राँसिस जेमेली अस्पताल से वापस घर लौटे 

अस्पताल में कुछ समय बिताने के बाद संत पापा घर वापस लौटे

संत पापा फ्राँसिस को शनिवार सुबह जेमेली अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस को ब्रोंकाइटिस के लिए निर्धारित जाँच और उपचार के बाद, जेमेली अस्पताल से शनिवार की सुबह छुट्टी मिल गई।

शनिवार को जारी एक संक्षिप्त बयान में, वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बतलाया कि अस्पताल छोड़ने से पहले, संत पापा ने अस्पताल के अधिकारियों से मुलाकात की : जिसमें पवित्र हृदय काथलिक विश्वविद्यालय के रेक्टर फ्रांको अनेली; पोलिक्लिनिक के जनरल डायरेक्टर मार्को एलिफेंती; और अस्पताल के लिए कलीसियाई सहायक, धर्माध्यक्ष क्लाउडियो जुलिओदोरी, साथ ही चिकित्सा टीम और स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे जिन्होंने उनके इलाज के दौरान उनकी सहायता की।

जेमेली अस्पताल, रोम का सबसे बड़ा अस्पताल है जो काथलिक यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल के लिए प्रशिक्षण का अस्पताल है। अस्पताल का नाम एक चिकित्सक और मनोवैज्ञानिक फ्रांसिस्कन धर्मसमाजी (फ्रायर) अगोस्तिनो जेमेली, के नाम पर रखा गया है, जो विश्वविद्यालय के संस्थापक और प्रथम रेक्टर भी थे।

अस्पताल छोड़ते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने उपस्थित लोगों का अभिवादन करने के लिए अपनी कार को थोड़ी देर के लिए रोक दिया, वे एक पल के लिए रुक गये और एक दम्पति को गले मिलाया एवं उनके लिए प्रार्थना की जिन्होंने रात में अपनी बेटी को खो दिया।

मरिया मेजर महागिरजाघर का दौरा

उसे बाद संत पापा रोम स्थित मरिया मेजर महागिरजाघर गये जहाँ उन्होंने रोम की संरक्षिका माता मरियम की तस्वीर के सामने सभी बीमार, पीड़ित एवं अपने प्रियजनों को खोने के कारण दुःखी लोगों के लिए प्रार्थना की। उन्होंने उन बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना की जिनसे वे कल अस्पताल के बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी और बच्चों के न्यूरोसर्जरी वार्ड में मिले थे और उन्हें कुँवारी मरियम के संरक्षण में सौंप दिया।

जेमेली अस्पताल के बाहर बेटी को खो देनेवाले दम्पति को सांत्वना देते संत पापा फ्रांँसिस
जेमेली अस्पताल के बाहर बेटी को खो देनेवाले दम्पति को सांत्वना देते संत पापा फ्रांँसिस

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 April 2023, 16:37