खोज

जेमेली अस्पताल के बाल कैंसर चिकित्सा वार्ड में मरीजों से भेंट करते संत पापा फ्राँसिस (31.3.23) जेमेली अस्पताल के बाल कैंसर चिकित्सा वार्ड में मरीजों से भेंट करते संत पापा फ्राँसिस (31.3.23)  (AFP or licensors)

पोप फ्रांसिस को शनिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी

शुक्रवार शाम को एक बयान में, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने पुष्टि दी कि संत पापा फ्राँसिस को जेमेली अस्पताल से शनिवार सुबह छुट्टी दी जाएगी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस की चिकित्सा टीम ने शुक्रवार को किए गए परीक्षणों की समीक्षा की और अब तक हुई प्रगति के आलोक में पुष्टि की है कि संत पापा को शनिवार सुबह छुट्टी दे दी जाएगी।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय द्वारा शुक्रवार शाम को जारी संत पापा की स्थिति पर अद्यतन जानकारी में यह पुष्टि की गई है।

अद्यतन जानकारी में बतलाया गया है कि पोप फ्राँसिस ने शुक्रवार को अपने कमरे के प्रार्थनालय में कुछ समय प्रार्थना में व्यतीत किया और पवित्र परमप्रसाद ग्रहण किया।  

स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने संत पापा के अस्पताल दौरे के बारे भी बतलाया है कि उन्होंने बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी और शिशु न्यूरोसर्जरी वार्ड का दौरा किया। अपने इस दौरे में, संत पापा फ्राँसिस ने चिकित्साकर्मियों और देखभाल करनेवालों के "आत्म-बलिदान और सेवा की भावना" के लिए आभार व्यक्त किया, "जो उन लोगों की शारीरिक बीमारियों और मानसिक पीड़ा को दूर करने में मदद करते हैं, जो अपने दैनिक जीवन में ख्रीस्त के क्रूस को ढोने के लिए बुलाये जाते हैं।”

संत पापा ने एक नवजात शिशु, मिगेल एंजेल को बपतिस्मा संस्कार दिया और उसकी माँ को याद दिलाया कि पल्ली रजिस्टर में नाम दर्ज कराते समय यह भी लिखाये, “संत पापा ने उसे बपतिस्मा दिया है।”

खजूर रविवार को संत पापा ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे

पिछले अपडेट में यह भी उल्लेख किया गया है कि जब संत पापा का शनिवार की सुबह वाटिकन लौटना निश्चित है तो उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे खजूर रविवार के ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे, जो रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में सम्पन्न होगा।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जेमेली अस्पताल में इलाज के दौरान प्राप्त प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए संत पापा ने अपना आभार व्यक्त किया।

एक नवजात शिशु को बपतिस्मा देते संत पापा फ्राँसिस

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 April 2023, 10:10