झान युवा सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
महुआडाँड़, बुधवार, 5 अक्टूबर 2022 (वीआर हिन्दी)˸ झारखंड एवं अण्डामन के विभिन्न धर्मप्रांतों के काथलिक युवाओं के लिए चार दिवसीय युवा सम्मेलन महुआडाँड़ के संत जोसेफ पल्ली में 5 अक्टूबर को समाप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रेरितिक राजदूत आर्चविशप लियोपोल्द जिरेल्ली के साथ, राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो, डाल्टनगंज के प्रेरितिक प्रशासक विशप थेओदोर मस्करेनहस, खूँटी के धर्माध्यक्ष विनय कंडुलना, सिमडेगा के धर्माध्यक्ष भिंसेन्ट बरवा, जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष तेलेस्फोर बिलुंग, करीब 300 पुरोहित और कई धर्मबहनें भी उपस्थित थे।
समापन समारोह में माण्डर के पूर्व विधायक बंधु तिरकी,मानिका विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार के एसपी अंजनी अंजन, एसडीओ नीत
निखिल सुरीन, डीएसपी राजेश कुजूर, दण्डाधिकारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ अमरेंग डांग ऑल इंडिया महिला कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष नेता डिसूजा भी शामिल हुए।
महुआडाँड़ में प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोल्द जिरेल्ली का स्वागत युवाओं ने बड़े उत्साह और जोश के साथ नाचते हुए किया। स्वागत के बाद नून्सियो ने अंग्रेजी में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया। 5000 से अधिक युवाओं को एक साथ देखकर वे बहुत खुश हुए। मिस्सा के समय प्रेरितिक राजदूत ने डाल्टेगंज की सुन्दरता की सराहना की।
उपदेश में युवक–युवतियों से उन्होंने येसु के प्रेम की ज्वाला को अपने अंदर जलाये रखने का प्रोत्साहन दिया, जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित हों। मिस्सा बलिदान के उपरांत प्रेरितिक राजदूत के सम्मान में विभिन्न जगहों से आये युवक-युवतियों ने आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।
झान के तीसरे युवा सम्मेलन के आयोजक विशप थेओदोर मसकरेन्स ने बतलाया कि सभी युवक-युवतियों ने इस झान युवा सम्मेलन की सफलता में अपना भरपुर सहयोग दिया। युवा बहुत खुश हैं क्योंकि वे यहाँ से बहुत कुछ सीखकर जा रहे हैं।
अगले साल झान सम्मेलन में और अधिक संख्या में भाग लेने के वादे के साथ, दोपहर का भोजन कर, युवा खुशी-खुशी अपने धर्मप्रांतों की ओर चले गये।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here