खोज

डाल्टेनगंज के प्रेरितिक प्रशासक एवं राँची के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्कारेन्हस एवं झान के अन्य धर्माध्यक्ष डाल्टेनगंज के प्रेरितिक प्रशासक एवं राँची के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्कारेन्हस एवं झान के अन्य धर्माध्यक्ष 

झान का तीसरा युवा मिलन समारोह महुआ डाँड़ में 2 अक्टूबर से

झान (झारखंंड और अण्डामन) का तीसरा काथलिक युवा सम्मेलन झारखंड के महुआ डाँड़ स्थित संत जोसेफ पल्ली में 2 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। करीब 4500 से अधिक युवाओं के झारखंड और अण्डामन के विभिन्न धर्मप्रांतों से इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। सम्मेलन का उद्देश्य है "विश्वास में आगे बढ़ना"।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

झारखंड, शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (रेई) – "आग जलती रहे", झान युवा मिलन समारोह की विषयवस्तु है। इसका आयोजन डालटेनगंज धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक और राँची के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्कारेन्हस एस एफ एक्स की अगुवाई में 2 से 5 अक्टूबर तक किया गया है। सिमडेगा के धर्माध्यक्ष भिंसेन्ट बारवा, खूँटी के धर्माध्यक्ष विनय कंडुलना, अण्डामान के धर्माध्यक्ष सेल्वाराज, जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष थेओदोर बिलुंग और गुमला के प्रेरितिक प्रशासक फादर लिनुस पिंगल कुजूर भी यूथ कन्वेंशन में उपस्थित होंगे।

काथलिक युवा सम्मेलन की तैयारी के लिए गठित कोर कमिटि के सदस्य फादर विजय टोप्पो ने बतलाया कि सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बतलाया कि मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य है "विश्वास में आगे बढ़ना"।

4 दिवसीय कार्यक्रम

4 दिवसीय युवा सम्मेलन 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे नामांकन के साथ शुरू होगा, जिसमें मिस्सा बलिदान, प्रार्थना, प्रवचन, बाईबिल क्वीज और मनन-चिंतन आदि के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। वर्तमान में काथलिक युवाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा, जैसे : राजनीति में मेरे काथलिक होने का अर्थ, ईश्वर की संतान के रूप में मेरी प्रतिष्ठा, मेरे विश्वास का साक्ष्य, काथलिक विश्वास की गवाही, प्रभु के सामने मेरा भविष्य एवं मेरी बुलाहट, काथलिक विश्वास में बढ़ना आदि।

संत पिता के प्रतिनिधि का संदेश 

युवा सम्मेलन का कार्यक्रम 5 अक्टूबर को अपनी चरमसीमा पर होगा, जब भारत और नेपाल में पोप फ्राँसिस के प्रतिनिधि, प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष लेओपोल्दो जिरेल्ली युवाओं के लिए समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे एवं उन्हें आशीष प्रदान करेंगे।  

कई चुनौतियों से घिरे आदिवासी बहुल क्षेत्र झारखंड और अण्डामन के काथलिक युवाओं को उम्मीद है कि सम्मेलन में उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा और वे अनेक नये दोस्तों से मिलेंगे। कई युवाओं ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर मिलन समारोह की तैयारी की गर्मजोशी को दिखलाया है और इसमें भाग लेने की बड़ी उत्सुकता व्यक्त की है।  झान युवा मिलन समारोह इससे पहले गुमला धर्मप्रांत में आयोजित किया गया था।

"आग जलती रहे"

संत जोसेफ पल्ली, छेछाड़ी भिखारियेट के अंतर्गत आता है जिसमें 9 पल्लियाँ हैं। इस सम्पूर्ण क्षेत्र में ख्रीस्तीय विश्वास का प्रचार ईश सेवक फादर कॉन्स्टंट लिबंस ने की है। जिनका आदर्शवाक्य था- "आग जलती रहे"। यही कारण है कि झान युवा सम्मेलन की विषयवस्तु "आग जलती रहे" रखी गई है। 

झान युवा सम्मेलन में 200 काथलिक पुरोहित और 200 स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 October 2022, 22:07