खोज

79 वर्षीय फादर जेवियर कैम्पोस मोरालेस और 80 वर्षीय फादर जोवाकिन सीज़र मोरा सालाज़ार जिन्हें मार दिया गया 79 वर्षीय फादर जेवियर कैम्पोस मोरालेस और 80 वर्षीय फादर जोवाकिन सीज़र मोरा सालाज़ार जिन्हें मार दिया गया 

संत पापा ने मेक्सिको के जेसुइट पुरोहितों की हत्या पर दुख व्यक्त किया

संत पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको में हो रहे व्यापक हिंसा की अपनी कड़ी निंदा दोहराई जो दर्द और पीड़ा के अलावा कुछ नहीं करती है। संत पापा ने दो जेसुइट पुरोहितों और एक आम आदमी की हत्या के लिए अपना दुख व्यक्त किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 22 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : "परसों मैक्सिको में दो धर्मसंघी, मेरे जेसुइट भाइयों और एक आम आदमी की हत्या पर मैं अपना दुख और निराशा व्यक्त करता हूं।" बुधवारीय आमदर्शन समारोह में अभिवादन में इन शब्दों से संत पापा फ्रांसिस ने अपना दुख व्यक्त किया और मेक्सिको में व्यापक हिंसा की निंदा की।  सोमवार को देश के उत्तर में एक गिरजाघर में मारे गए दो जेसुइट पुरोहितों के साथ एक लोकधर्मी की हत्या कर दी गई।

79 वर्षीय फादर जेवियर कैम्पोस मोरालेस और 80 वर्षीय फादर जोवाकिन सीज़र मोरा सालाज़ार, चिहुआहुआ राज्य के सेरोकाहुई में गिरजाघर के अंदर मार डाले गए। अधिकारियों ने कहा कि ड्रग गिरोह से भाग रहे एक व्यक्ति द्वारा गिरजाघर में शरण लेने के बाद वे मारे गए थे। गिरोह ने कथित तौर पर उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया और तीनों को मार डाला।

संत पापा ने मेक्सिको में हुई कई हत्याओं की निंदा की और कहा, "मैं इस त्रासदी से प्रभावित काथलिक समुदाय के प्रति आत्मीयता व्यक्त करता हूँ और प्रार्थना द्वारा उनके करीब हूं। मैं एक बार फिर दोहराता हूं कि हिंसा समस्याओं का समाधान नहीं करती बल्कि अनावश्यक पीड़ा को बढ़ाती है।"

जेसुइट पुरोहितों का बयान

हत्या के बाद जारी एक बयान में मैक्सिको प्रांत के येसु समाजियों ने पुरोहितों के शरीर की वापसी एवं न्याय की मांग की, जिन्हें सशस्त्र गिरोह द्वारा हटा दिया गया।

उन्होंने कहा कि हत्याएं एक अलग घटना नहीं थीं। "सिएरा तराहुमारा, देश के कई अन्य क्षेत्रों की तरह, हिंसा और उपेक्षा का शिकार है। हमारे पुरोहित भाइयों की तरह हर दिन अनेक पुरुषों और महिलाओं को मनमाने ढंग से मार दिया जाता है।"


उन्होंने कहा कि समाज को नुकसान पहुंचाने वाली इस वास्तविकता के सामने वे चुप नहीं रहेंगे और वे मौजूद रहेंगे और प्रेरितिक, शैक्षिक और सामाजिक कार्यों के माध्यम से न्याय, सुलह और शांति के लिए काम करना जारी रखेंगे।

मैक्सिको जेसुइटों ने आशा व्यक्त करते हुए अपने बयान का समापन किया कि फादर कैम्पोस और फादर मोरा के जीवन की गवाही समाज में सबसे असुरक्षित लोगों की सेवा में खुद को देने के लिए पुरुषों और महिलाओं को प्रेरित करना जारी रखेगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 June 2022, 15:27