खोज

फादर जेवियर कम्पोस और फादर ज्वाकिन मोरा फादर जेवियर कम्पोस और फादर ज्वाकिन मोरा  

मेक्सिको में दो जेस्विट पुरोहितों की हत्या

मेक्सिको में सेवारत दो जेस्विट पुरोहितों; फादर जेवियर कम्पोस और ज्वाकिन मोरा की हत्या एक हथियारबंद व्यक्ति ने सोमवार को की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फादर जेवियर कम्पोस और ज्वाकिन मोरा की हत्या सोमवार 20 जून को मेक्सिको के तारायूमारा में हुई।

दोनों पुरोहितों की हत्या तब हुई जब वे एक ऐसे व्यक्ति की रक्षा करने की कोशिश कर रहे थे जो एक सशस्त्र व्यक्ति से भागते हुए शरण की तलाश में एक गिरजाघर में घुस आया था।

त्रासदी

मेक्सिको प्रोविंस के प्रोविंशल फादर लुईस जेरार्दो मोरो मड्रिड येसु समाजी ने एक विज्ञप्ति जारी कर घटना की जानकारी दी।  

"बड़े दुःख और वेदना के साथ आप सभी को सूचित करता हूँ कि 20 जून दोपहर को तारायूमारा के चेरोकाहुई में जेस्विट फादर जेवियर कमपोस एस.जे. और जोवाकिन मोरा एस. जे. की हत्या हो गई जब वे एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे थे जो गिरजाघर में शरण मांग रहा था और जिसका एक सशस्त्र व्यक्ति द्वारा पीछा किया जा रहा था।"

प्रोविंशल ने कहा कि वे दोनों पुरोहित तीन अन्य पुरोहितों की सुरक्षा के लिए संघीय और राज्य के अधिकारियों के साथ भी काम कर रहे थे: एस्टेबन कॉर्नेजो, जीसस रेयेस, और जीसस ज़गलुल; और पल्ली के प्रेरितिक दल।

फादर मैड्रिड ने त्रासदी की शीघ्र जांच की मांग करते हुए, "समुदाय के लिए सुरक्षा" की अपील की है। फादर मैड्रिड ने कहा, "मैं आपलोगों से प्रार्थना में साथ देने का आग्रह करता हूँ।"

हिंसा के खिलाफ अपील

येसु समाज के जेनरल, फादर अर्तूरो सोसा ने भी पुरोहितों की हत्या के बारे में सुनकर दुःख व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, "मैं इस खबर से स्तब्ध और दुःखी हूँ।" "मेरी चिंता और प्रार्थनाएँ मेक्सिको में पुरोहितों और लोगों के परिवारों के साथ हैं। हमें अपनी दुनिया में हिंसा और इतनी अनावश्यक पीड़ा को रोकना होगा।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 जून 2022, 17:26