खोज

कमलूप्स में पूर्व आवासीय स्कूल कमलूप्स में पूर्व आवासीय स्कूल  

पोप दिसम्बर में कनाडा के आदिवासियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे

संत पापा फ्रांसिस अगले दिसम्बर में कनाडा के आदिवासियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। कनाडा के धर्माध्यक्षों को संत पापा के साथ उनकी मुलाकात से उम्मीद है कि आदिवासियों और काथलिक कलीसिया के बीच शांति एवं सद्भाव का साझा भविष्य बनेगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 जुलाई 2021 (वीएनएस) – मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कनाडा के धर्माध्यक्षों ने कहा है कि आदिवासियों के प्रतिनिधि संत पापा से 17 से 20 दिसम्बर 2021 से बीच मुलाकात करेंगे ताकि संवाद और चंगाई के सार्थक मिलन को बढ़ावा दें।"

यह घोषणा 10 जून को धर्माध्यक्षों के उस बयान के बाद आयी है जिसमें उन्होंने अतीत के साथ पूरे दिल से जुड़ने और "अधिक सम्मान एवं सहयोग से भरे भविष्य के मद्देनजर आदिवासी लोगों के साथ सार्थक सक्रिय कदम उठाने" की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

धर्माध्यक्षों ने कहा था कि "ब्रिटिश कोलंबिया के कमलूप्स में एक पूर्व आवासीय स्कूल के कब्रस्थान में बच्चों के अवशेषों की हालिया खोज, हमें आज भी महसूस होनेवाली एक दुखद कहानी की याद दिलाती है।"

अतः आदिवासी लोगों एवं समुदायों के साथ, स्थानीय एवं राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर, संवाद और द्विपक्षीय रूप से मेटिस और इनुइट राष्ट्रीय संगठनों के साथ, धर्माध्यक्ष और पहल के प्रायोजक, पोप से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल तैयार कर रहे हैं।

ब्रिटिश कोलंम्बिया की खोज के बाद, 24 जून को काउसेस फर्स्ट नेशन के प्रमुख ने घोषित किया कि सस्केचेवान प्रांत के दक्षिण-पूर्वी कोने में पूर्व मैरीवल इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल के कब्रिस्तान में ज्यादातर आदिवासी बच्चों की 751 अचिह्नित कब्रों की खोज हुई है।

पोप की निकटता

धर्माध्यक्षों के बयान में कहा गया है कि "संत पापा फ्रांसिस आदिवासी लोगों से सीधे सुनने के लिए तैयार हैं, उन्होंने अपना हार्दिक सामीप्य व्यक्त किया है, उपनिवेशवाद के प्रभाव तथा आवासीय विद्यालय प्रणाली में कलीसिया की भूमिका को सम्बोधित किया है।"

यह मुलाकात पोप को "आदिवासी लोगों की पीड़ा और अंतर-पीढ़ी के आघात के चल रहे प्रभावों" का जवाब देने का अवसर भी प्रदान करेगी।

6 जून 2021 के देवदूत प्रार्थना में संत पापा फ्रांसिस ने पूर्व आवासीय स्कूल में बच्चों के अवशेष की हैरान करनेवाली खोज के बारे कहा था तथा कनाडा के लोगों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त किया था। उन्होंने कनाडा के सभी पुत्र-पुत्रियों के साथ वार्ता, आपसी सम्मान और अधिकार एवं सांस्कृतिक मूल्यों को पहचान देते हुए एक साथ चलने पर जोर दिया था।  

एक विविध प्रतिनिधिमंडल

वक्तव्य में गौर किया गया है कि प्रेरितिक मुलाकात में विभिन्न दलों के बुजुर्ग / ज्ञानी, आवासीय स्कूल से बचे हुए लोग और देशभर से युवा शामिल होंगे। उनके बीच धर्माध्यक्षों का एक छोटा दल एवं आदिवासी नेता भी होंगे।  

धर्माध्यक्षों ने संत पापा के खुलेपन के लिए उनकी सराहना की है जिन्होंने अपनी उदारता में तीन दलों से व्यक्तिगत मुलाकात करने का निमंत्रण दिया है – प्रथम राष्ट्र, मेटिस और इनुइट। अंत में वे सभी दलों से एक साथ मुलाकात करेंगे।

कनाडा के धर्माध्यक्षों की उम्मीद है कि आगामी मुलाकात आदिवासियों एवं कनाडा की कलीसिया के बीच शांति एवं सौहार्दमय भविष्य की ओर अग्रसर करेगी।  

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 July 2021, 15:43