खोज

कार्डिनल कॉर्नेलियस सिम कार्डिनल कॉर्नेलियस सिम  

कार्डिनल सिम के निधन पर संत पापा की संवेदना

संत पापा फ्राँसिस ने ब्रुनेई दारुस्सलाम के प्रेरितिक विकारिएट कार्डिनल कॉर्नेलियुस सिम की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए ब्रुनेई दारुस्सलाम क्वाला लाम्पुर को प्रेरितिक प्रतिनिधि वोज्शिएक ज़ालुस्किक को तार संदेश भेजा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 29 मई 2021 (रेई) : ब्रुनेई दारुस्सलाम के प्रेरितिक विखारिएट कार्डिनल कॉर्नेलियुस सिम का 70 वर्ष की आयु में 29 मई 2021 को निधन हो गया। शोक समाचार सुनने के बाद संत पापा फ्राँसिस ने हुए ब्रुनेई दारुस्सलाम क्वाला लाम्पुर को प्रेरितिक प्रतिनिधि वोज्शिएक ज़ालुस्किक को तार संदेश भेजकर ब्रुनेई दारुस्सलाम के प्रेरितिक विकारिएट की कलीसिया के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया।

तार संदेश

तार संदेश में संत पापा ने लिखा, कार्डिनल कॉर्नेलियस सिम की दुखद मृत्यु के बारे जानने के बाद, मैं ब्रुनेई के प्रेरितिक विकारिएट के पुरोहितों, धर्मसंघियों और लोक धर्मियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। कार्डिनल सिम के सुसमाचार के प्रति वफादार गवाह, ब्रुनेई में कलीसिया और परमधर्मपीठ के प्रति उनकी उदार सेवा के लिए कृतज्ञ हूँ। ब्रुनेई के विश्वासियों के साथ मैं कार्डिनल कॉर्नेलियुस सिम की अनन्त आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। पुनरुत्थान की निश्चित आशा में दिवंगत कार्डिनल के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के लिए, येसु में सांत्वना और शांति का प्रेरितिक आशीर्वाद को प्रदान करता हूँ।"

संक्षिप्त जीवनी

कार्डिनल कॉर्नेलियुस सिम पुरोहित बनने वाले अपने स्थान के वे दूसरे स्थानीय काथलिक पुरोहित थे। वे चीनी और दुसुनियाई वंश के थे। 16 सितंबर, 1951 को सेरिया, ब्रुनेई में उनका हुआ। उन्होंने स्कॉटलैंड के डंडी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। 1988 में उन्होंने ओहियो में स्टुबेनविले में फ्रांसिस्कन विश्वविद्यालय से धर्मशास्त्र में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। उसी वर्ष वे ब्रुनेई लौट आए और कुआला बेलेट में संत जॉन गिरजाघर के प्रशासक के रूप में सेवा की। उनका 28 मई 1989 को एक उपयाजकीय अभिषेक और उसी वर्ष 26 नवंबर को पुरोहिताभिषेक हुआ। वे 199 में ब्रुनेई के विकर जनरल बने। 21 नवंबर,1997 को संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने उन्हें ब्रुनेई के अपोस्टोलिक प्रीफेक्चर का प्रीफेक्ट नियुक्त किया और 2005 में उनका धर्माध्यक्षीय अभिषेक हुआ। पिछले साल संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें 28 नवंबर, 2020 को कार्डिनल्स मंडल में शामिल किया।


संत पापा फ्राँसिस ने दुनिया के सबसे अमीर और सबसे छोटे देशों में से एक ब्रुनेई दारुस्सलाम प्रेरितिक विकारिएट के धर्माध्यक्ष सिम को पहला काथलिक कार्डिनल नियुक्त किया है। ब्रुनेई दारुस्सलाम प्रेरितिक विकारिएट मलेशिया-सिंगापुर-ब्रुनेई के धर्मध्यक्षीय सम्मेलन का हिस्सा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 May 2021, 15:47