उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 फरवरी 2020 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने 11 फरवरी को लूर्द की माता मरियम के पर्व एवं विश्व रोगी दिवस के अवसर पर दो ट्वीट संदेश प्रकाशित किये।
उन्होंने पहले ट्वीट संदेश में लूर्द की माता मरियम से प्रार्थना की। उन्होंने कहा, "मैं रोगियों के स्वास्थ्य की कुँवारी मरियम को, उन सभी लोगों, उनके परिवारों और उनकी देखरेख करनेवाले लोगों को सौंप देता हूँ जो बीमारी के कष्ट झेल रहे हैं। मैं सभी को अपनी हार्दिक प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन देता हूँ।"
अपने दूसरे ट्वीट संदेश में संत पापा ने पीड़ा के समय, येसु ख्रीस्त की करुणा पर भरोसा रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने लिखा, "येसु ख्रीस्त उन लोगों को करुणा प्रदान करते हैं जो निर्बलता, पीड़ा और कमजोरी की स्थिति के कारण विपत्ति का सामना करते हैं। वे सभी को अपने जीवन में सहभागी होने के लिए बुलाते हैं ताकि हम उनके कोमल स्नेह को महसूस कर सकें।"