खोज

हिज़्बुल्लाह-इज़राइल संघर्ष से दक्षिण लेबनान में हजारों ख्रीस्तीय विस्थापित हिज़्बुल्लाह-इज़राइल संघर्ष से दक्षिण लेबनान में हजारों ख्रीस्तीय विस्थापित   (AFP or licensors)

हिज़्बुल्लाह-इज़राइल संघर्ष से दक्षिण लेबनान में हजारों ख्रीस्तीय विस्थापित

दक्षिणी लेबनान के ख्रीस्तीय गांवों की 90 प्रतिशत आबादी ने अक्टूबर से इज़राइल-लेबनान सीमा पर रोज दिन रॉकेट दागे जाने से सुरक्षा की तलाश में अपना घर छोड़ दी है।

वाटिकन न्यूज

दक्षिण लेबनान के सीमावर्ती गांवों में रहनेवाले ख्रीस्तीयों ने ग़जा में चल रहे युद्ध और लेबनान में इसके फैलाव की छाया में इस वर्ष शांत क्रिसमस मनाया। लेबनान में तनाव बढ़ गया है जबकि देश युद्ध से बचना चाहता है।

7 अक्टूबर को इज़राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से, लेबनानी शिया आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह और इज़राइली सेना के बीच सीमा पर लगभग रोज झड़पों हो रही हैं, जिसमें कथित तौर पर लेबनानी पक्ष के 159 लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश हिजबुल्लाह और उनके सहयोगी समूह के आतंकवादी हैं। लेकिन कम से कम 17 नागरिकों की भी मौत हुई है।

हाल के दिनों में इजरायली बलों द्वारा हुसैन इब्राहिम सलामेह, जिसे "नासिर" के नाम से भी जाना जाता है, सहित छह हिजबुल्लाह लड़ाकों को मारने के बाद बड़े पैमाने पर युद्ध बढ़ने की आशंकाएं और बढ़ गई हैं।

ख्रीस्तीय गाँव गोलीबारी की चपेट में

इज़रायली जब हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं,  जो ज्यादातर शिया क्षेत्रों में स्थित हैं, कई ख्रीस्तीय गांवों को भी भारी क्षति हुई है, जिससे कई परिवारों को उत्तर की ओर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

परमधर्मपीठीय फाऊँडेशन एड टू द चर्च इन नीड के आंकड़े अनुसार अल्मा अल शाब बुरी तरह प्रभावित है जहाँ 15 घर मिसाइलों द्वारा नष्ट हो गये हैं।

जबकि बेरूत में ख्रीस्तीय परिवारों ने विस्थापित परिवारों को आवास की पेशकश की है, जो लोग भाग गए थे उनमें से कुछ देश के अन्य हिस्सों में दीर्घकालिक आश्रय की कमी के कारण अपने क्षतिग्रस्त घरों में लौट आए हैं।

लेबनान में एड दू द चर्च इन नीड के प्रमुख जेवियर स्तेफन बिसिट्स ने बतलाया कि लेबनान में कुछ कृषि क्षेत्रों के क्षतिग्रस्त हो जाने से, चल रहे आर्थिक और वित्तीय संकट के कारण, पहले से ही गरीब कई परिवारों की आजीविका पर असर पड़ा है।

श्री बिसिट्स ने कहा कि सभी पुरोहित और धर्मसमाजी उन लोगों की सेवा करने के लिए गांवों में बने हुए हैं जो स्थानांतरित होने के लिए बहुत बूढ़े या कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि टायर के मेरोनाइट बिशप ने हाल ही में बमों के भय के नीचे रमेक गांव में ख्रीस्तयाग अर्पित किया और टायर के मेल्काइट बिशप भी सीमा के साथ गांवों में विश्वासियों की खबर लेने दौरे पर गए थे। उन्होंने कहा, “यह इस क्षेत्र के लोगों के दृढ़ विश्वास और लचीलेपन का प्रमाण है।”

लेबनान में संघर्ष बढ़ने का खतरा

श्री बिसिट्स ने पुष्टि दी कि लड़ाई बढ़ने की व्यापक आशंका है, वर्तमान संघर्ष ने 2006 के इज़राइल-हिज़बुल्लाह युद्ध की यादें ताज़ा कर दी हैं।

स्थानीय धार्मिक नेताओं ने एड दू द चर्च इन नीड को बताया कि एक और युद्ध, उस क्षेत्र में ऐतिहासिक ख्रीस्तीय उपस्थिति के लिए एक बड़ा खतरा होगा। फाऊँडेशन ने दक्षिणी लेबनान के काथलिक स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए भोजन पैकेज, चिकित्सा सहायता और ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच प्रदान करके पीड़ा को दूर करने में मदद की है।

प्राधिधर्माध्यक्ष बेचारा अल-राही ने नेबनान से तटस्थ रहने की अपील की है

हिज़्बुल्लाह और इज़रायली सेनाओं के बीच बढ़ती शत्रुता के बीच, क्रिसमस के दिन मैरोनाइट प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल बेचारा अल-राही ने लेबनान से तटस्थ रहने की अपनी अपील दोहराई। प्राधिधर्माध्यक्ष ने अपने क्रिसमस उपदेश में कहा, "हम दक्षिणी गांवों में युद्ध के प्रसार को अस्वीकार करते हैं।" "लेबनान युद्ध की भूमि नहीं बल्कि संवाद और शांति की भूमि है।"

युद्ध और हिंसा के पीड़ितों के लिए पोप की प्रार्थना

गाजा में हुई मौतों की निंदा करते हुए, कार्डिनल अल-राही ने याद दिलाया कि लेबनान में युद्ध का विस्तार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701, जिसे 2006 के इज़राइल-हिजबुल्लाह युद्ध को समाप्त करने के लिए अपनाया गया था, और 2012 की 'बाबदा घोषणा', जिसने मध्य पूर्व क्षेत्र की घटनाओं के संबंध में लेबनान की तटस्थता को रेखांकित किया था, दोनों के विपरीत है।

प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा, "लेबनान की तटस्थता 1860 से लेबनान की पहचान के मूल में रही है, और यह राजनीतिक रूप से तटस्थ है क्योंकि यह न तो लड़ता है और न ही लड़ा है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 December 2023, 15:38