खोज

जबालिया शरणार्थी शिविर में घरों पर इजरायली हमले के स्थल पर फिलिस्तीनी इकट्ठा हुए जबालिया शरणार्थी शिविर में घरों पर इजरायली हमले के स्थल पर फिलिस्तीनी इकट्ठा हुए 

गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायली बमबारी तेज हो गई है

इज़रायली सेना का कहना है कि वह गाजा पट्टी के सभी हिस्सों के साथ-साथ लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है।

वाटिकन न्यूज

गाजा, बुधवार, 1 नवम्बर 2023 : इज़राइल का कहना है कि उसने पिछले 24 घंटों में हमास के 300 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। तीन सप्ताह पहले हमास द्वारा 1,400 इजराइलियों की हत्या के जवाब में इजराइल एक पखवाड़े से अधिक समय से गाजा पर बमबारी कर रहा है।

सोमवार की रात, इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम के आह्वान को खारिज करते हुए कहा, "यह युद्ध का समय है"

वहीं हमास ने कहा कि उन्होंने इजरायली वाहनों पर टैंक रोधी मिसाइलें दागीं और उत्तर और दक्षिण गाजा में इजरायली सैनिकों द्वारा गोलीबारी का जवाब दिया।

इस बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका की आशा है कि गाजा में सहायता ट्रकों की संख्या जल्द ही बढ़कर प्रति दिन लगभग 100 हो जाएगी।

सप्ताहांत में, यूएनआरडब्ल्यूए ने बताया कि हजारों गाजा निवासी आटा जैसी बुनियादी जीवित वस्तुओं को लेने के लिए गोदामों में घुस गए।

संगठन ने कहा कि यह चिंताजनक संकेत है कि नागरिक व्यवस्था चरमराने लगी है। साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस ने चेतावनी दी कि गाजा में वर्तमान में कोई पर्याप्त मानवीय प्रतिक्रिया संभव नहीं है।

इस बीच, सप्ताहांत में कटौती के बाद से गाजा में फोन और इंटरनेट सेवाएं धीरे-धीरे वापस लौट रही हैं। इसराइल द्वारा संपर्क तोड़ दिए गए क्योंकि उसने क्षेत्र पर बमबारी तेज कर दी थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 November 2023, 15:50