एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के महासंघ का 50वां साल समारोह
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
बैंकॉक, मंगलवार 23 अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) : एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ अपनी पचासवीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर के लिए, एफएबीसी 22 अगस्त को थाईलैंड में अपने पहले आम सम्मेलन के लिए एकत्रित हुए। यह बैंकॉक में स्थित आधुनिक थाईलैंड के इतिहास में पहले शहीद पुरोहित, धन्य निकोलस बंकरड किटबामरुंग के गिरजाघर में उद्घाटन के साथ शुरू हुआ।
सामान्य सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण https://www.fabc2020.org पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में इस बात पर चर्चा होगी कि उभरती वास्तविकताओं के आलोक में एशिया में कलीसिया कैसे 'सुसमाचार' का वाहक बन सकती है।
सम्मेलन के प्रतिभागी इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि कैसे एफएबीसी धर्माध्यक्षों और उनके सम्मेलनों को अधिक प्रभावी ढंग से सेवा और समर्थन दे सकता है और कैसे एशिया में महाद्वीप पर कलीसिया एक बेहतर योगदान दे सकती है।
22 अगस्त के उद्घाटन के बाद सभा की सफलता के लिए प्रार्थना का अनुरोध किया जाता है।
एफएबीसी की पहली बैठक 1971 में हांगकांग में बुलाई गई थी और इसे आधिकारिक तौर पर 1972 में गठित किया गया था। धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ की स्थापना संत पापा पॉल षष्टम की फिलीपींस की प्रेरितिक यात्रा के बाद की गई थी।