खोज

रफाह में शरण लिये हुए फिलीस्तीनी रफाह में शरण लिये हुए फिलीस्तीनी  (AFP or licensors)

अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद गाजा में नए सहायता मार्ग खुलेंगे

इज़राइल का कहना है कि वह गाजा में अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए तीन क्रॉसिंग खोलेगा और उनका विस्तार करेगा।

वाटिकन न्यूज

गाजा, शनिवार 6 अप्रैल 2024 : समझा जाता है कि यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक फोन कॉल के दौरान किए गए एक विशिष्ट अनुरोध के जवाब में है। अब, इज़राइल का कहना है कि वह गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए नए रास्ते फिर से खोलेगा।

येरूसालेम से रिपोर्टों से पता चलता है कि पिछले साल हमास द्वारा इज़राइल पर अपना आश्चर्यजनक हमला शुरू करने के बाद पहली बार इरेज़ क्रॉसिंग को अस्थायी रूप से फिर से खोला जाएगा।

नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि अशदोद को गाजा के लिए सहायता के शिपमेंट भी प्राप्त होंगे और जॉर्डन की सहायता केरेम शालोम में भूमि-क्रॉसिंग के माध्यम से बड़ी मात्रा में वितरित की जाएगी।

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि गाजा के अधिकांश लोग इजरायल के छह महीने लंबे हमले और नाकाबंदी के कारण अकाल का सामना कर रहे हैं। पिछले अक्टूबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से इज़राइल ने गाजा को भोजन, पानी, बिजली और गैस की आपूर्ति में कटौती कर दी है।

इस बीच, वर्ल्ड सेंट्रल किचन संगठन ने मध्य गाजा में इजरायली हवाई हमले में सात कर्मचारियों की हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग की है।

बयान में कहा गया है कि जो कुछ हुआ उसकी सच्चाई का पता लगाने, जिम्मेदार लोगों के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और मानवीय सहायता कर्मियों पर भविष्य में होने वाले हमलों को रोकने के लिए एक स्वतंत्र जांच ही एकमात्र तरीका है।

ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, पोलैंड, फिलिस्तीनी और एक दोहरे अमेरिकी-कनाडाई नागरिक सहित सात सहायता कर्मियों की सोमवार रात को मृत्यु हो गई, जब पट्टी में फिलिस्तीनी आबादी के लिए बेहद जरूरी भोजन ला रहे उनके काफिले पर आग लग गई।

बुधवार को, सहायता कर्मियों में से छह के शवों को दफनाने के लिए राफा क्रॉसिंग के माध्यम से अपने देश भेज दिया गया। इस हमले की अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र ने निंदा की है।

इजरायली सेना ने हवाई हमले में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 April 2024, 14:53