खोज

हैलो ट्रस्ट का एक कर्मचारी हैलो ट्रस्ट का एक कर्मचारी 

बारूदी सुरंगों को साफ करने से कैसे पूरे समुदाय को बचाया जा सकता है

एचएएलओ (HALO) ट्रस्ट युद्ध के दौरान बचे बारूदी सुरंगों और अन्य विस्फोटक अवशेषों को साफ करने के साथ-साथ समुदायों को यथासंभव सुरक्षित तरीके से अपने जीवन का पुनर्निर्माण करने के बारे में शिक्षित करने का काम करता है।

वाटिकन न्यूज

"बारूदी सुरंगें एक युद्ध हथियार है, और उन्हें हटाने के लिए हैलो ट्रस्ट काम कर रहा है।" यह एक जटिल और अमानवीय वास्तविकता के प्रति एक सहज प्रतिक्रिया है। जब कोई संघर्ष समाप्त हो जाता है, तो युद्ध के अवशेष अर्थशास्त्र और राजनीति से परे चले जाते हैं। युद्धक्षेत्र जो कभी कई परिवारों और समुदायों का घर हुआ करता था, उन अज्ञात उपकरणों को अपने में छिपाता है जो वापस लौटने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए खतरनाक हो जाता है।

एचएएलओ ट्रस्ट

एचएएलओ ट्रस्ट मानवीय सुरंगों को साफ करने का काम करता है, "जो कि संघर्ष समाप्त होने के बाद पीछे रह गये लोगों की मदद करने के लिए बारूदी सुरंगों और विस्फोट नहीं हुए अवशेषों को साफ करता है।" कैलम पीबल्स हैलो ट्रस्ट के लिए मध्य एशिया क्षेत्र के प्रमुख हैं, जो अब तीस से अधिक देशों में काम कर रहा है।

उन्होंने वाटिकन न्यूज़ को बताया कि "दुर्भाग्य से,  बारूदी सुरंगें उन सभी देशों के लिए एक संकट हैं जहाँ वे मौजूद हैं।"

समाप्त हुए संघर्ष के निर्दोष पीड़ित

वे बताते हैं कि चाहे जिम्बाब्वे, कंबोडिया, अफगानिस्तान या कहीं और, हैलो ट्रस्ट उन क्लीनिकों और स्कूलों जैसे स्थानों को साफ करने के लिए काम करता है जहाँ लड़ाई हुई है और जहां विस्फोटक वस्तुएँ जमीन पर बिखरी हुई हैं और जो अक्सर "पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को चोट पहुँचाती एवं मौत का कारण बनती हैं।"

वे स्पष्ट करते हैं कि खदानें निश्चित रूप से उन पर लक्षित नहीं हैं, इन उपकरणों का उपयोग मुख्य रूप से सैन्य संदर्भों में किया जाता है, लेकिन दुर्भाग्य से "पुरुष, महिलाएँ और बच्चे जो आम नागरिक हैं, अक्सर बारूदी सुरंगों के शिकार होते हैं।"

पीबल्स बतलाते हैं कि सिर्फ अफगानिस्तान में ही पिछले तीन वर्षों में करीब 3,000 नागरिकों की मौत हुई है। उनमें से आधे से अधिक बच्चे हैं। "और ये केवल वे ही हैं जिनके बारे में हम जानते है।”

घर लौटने के खतरे

देश में लाखों लोग फिर से बसने की कोशिश कर रहे हैं और जिन इलाकों में वे बस रहे हैं, उन्हें बारूदी सुरंगें या युद्ध के अन्य विस्फोटक अवशेष मिल रहे हैं। वे कहते हैं, कि अक्सर "ये उपकरण जो विस्फोट नहीं हुए हैं ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाली आबादी को बहुत प्रभावित कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि इन मामलों में समस्या यह है कि एक ही बारूदी सुरंग जमीन के एक विशाल क्षेत्र पर फैले होने के कारण, अक्सर संभावित कृषि भूमि में लोगों की क्षमता को सीमित कर देती है "इसलिए केवल एक बारूदी सुरंग का पूरे परिवार की आजीविका पर प्रभाव पड़ता है", और जिन स्थानों पर ट्रस्ट कार्य नहीं कर रहे हैं वहाँ "खाद्य असुरक्षा इतनी खराब है कि परिवार या तो गरीबी में जी रहे हैं या वे भूमि का प्रयोग करने का जोखिम उठा रहे हैं जहाँ उन्हें पता है कि खतरा है।"

पीबल्स ने कहा, “मैं अफगानिस्तान में जहाँ काम कर रहा हूँ, या जहाँ मैं हाल ही में गया हूँ, वहाँ एक नकारात्मक मुकाबला करने की रणनीति है, जहाँ जिन परिवारों के पास रोजगार का कोई अन्य वैकल्पिक साधन नहीं है, वे स्क्रैप धातु इकट्ठा करते हैं, और वे उसे नकद में बेचते हैं। लेकिन अफगानिस्तान जैसी जगह में वह स्क्रैप धातु वास्तव में बिना विस्फोट वाले तोपों की वस्तुएँ होती है और इसलिए बेहद खतरनाक होती है। लेकिन हम देखते हैं कि बच्चे और महिलाएँ बाहर जाते और स्क्रैप धातु इकट्ठा करते हैं, और जब वे ऐसा कर रहे हैं तो परिणामस्वरूप वे खुद को घायल कर रहे हैं या मौत के शिकार हो रहे हैं।” इसलिए ट्रस्ट का दूसरा महत्वपूर्ण काम है शिक्षित करना।

कई देशों में, पीबल्स बताते हैं, "हमें जिस काम से निपटने की ज़रूरत है उसका पैमाना इतना बड़ा है कि हम संभवतः सब कुछ साफ नहीं कर सकते हैं।" इस कारण से, समुदायों को विस्फोटक वस्तुओं के जोखिम के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए और यदि कोई वस्तु पाई जाती है तो क्या करना चाहिए। “अफगानिस्तान में, हमें ऐसी महिलाएँ मिली हैं जो समुदायों में अन्य महिलाओं को शिक्षित कर रही हैं। यह एक महत्वपूर्ण उपाय है जिसको हमें अपनाना चाहिए क्योंकि समस्या का पैमाना बहुत बड़ा है।''

स्थानीय रोजगार एवं प्रशिक्षण

और फिर, निस्संदेह, अगला कदम उन वस्तुओं को साफ़ करने का प्रयास करना है। ट्रस्टकी टीमें अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय कर्मचारियों से बनी हैं। “हम हम स्थानीय समुदायों को रोजगार देते हैं। हम उन व्यक्तियों को नौकरियाँ प्रदान करते हैं जिनके पास रोजगार का कोई विकल्प नहीं है और हम उन्हें दुनिया भर में उन वस्तुओं की सफाई करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। पीबल्स इस बात पर जोर देते हैं कि स्टाफ के किसी भी सदस्य को कभी भी जोखिम में नहीं डाला जाए इसलिए हरेक सदस्य को गहन आचरण प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, जो अक्सर क्षेत्र के लिए विशिष्ट होता है और जिसे अक्सर विकसित किया जाता है। इसके साथ "हैलो भी विकसित होता है।"

पोप फ्राँसिस के समर्थन की आवाज

28 फरवरी को अपने साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के दौरान पोप फ्रांसिस की प्रार्थना एक महत्वपूर्ण समय में आई, जब 1 मार्च को मजदूर -विरोधी -सुरंगों के निषेध पर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर की 25वीं वर्षगाँठ है।

पीबल्स ने इसे "इतिहास में सबसे सफल में से एक" के रूप में वर्णित किया है क्योंकि इसके हस्ताक्षर ने ठोस रूप से बदलाव की शुरुआत को चिह्नित किया है।

निःस्वार्थ और स्वाभाविक रूप से मानवतावादी

उन्होंने कहा, सुरांग सफाई के काम में पोप की आवाज का समर्थन करना और ऐसा करने के लिए अपना जीवन समर्पित करनेवाले सभी लोगों का समर्थन करना बेहद महत्वपूर्ण है। “मैंने ऐसे लोगों को देखा है जो 20, 30 वर्षों से अपने समुदायों में सुरांगो को साफ करने का काम कर रहे हैं। वे अथक रूप से काम कर रहे हैं, और जो लोग वास्तव में अपने हाथों और घुटनों पर इस काम को अंजाम दे रहे हैं, वे वास्तव में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास के लिए प्रार्थना करते हैं।" उन्होंने इस कार्य से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह एक निःस्वार्थ कार्य है और स्वाभाविक रूप से मानवतावादी है और मैं इस अवसर पर हैलो के सभी कर्मचारियों और दुनिया भर के उन अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो मानव जाति की भलाई के लिए खतरनाक काम कर रहे हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 February 2024, 17:05