खोज

स्लोवाकिया के हाउसिंग डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक में बच्चे खेलते हैं स्लोवाकिया के हाउसिंग डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक में बच्चे खेलते हैं  (AFP or licensors)

यूनिसेफ: अमीर देशों में, 5 में से 1 बच्चा गरीबी में जी रहा है

यूनिसेफ की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि 40 सबसे धनी देशों में से हर पांच में से एक बच्चा गरीबी का सामना कर रहा है, उसे भोजन और आवास जैसी बुनियादी जरूरतों का अभाव है।

वाटिकन न्यूज

न्यूयॉर्क, बुधवार 06 दिसंबर 2023 : दुनिया के 40 सबसे अमीर देशों में उनसठ करोड़ बच्चे, यानी पांच में से एक से अधिक बच्चे गरीबी में रहते हैं। यूनिसेफ द्वारा बुधवार 6 दिसंबर को प्रकाशित नवीनतम आंकड़ों से यह बात सामने आई है। इसका मतलब है कि यूरोपीय संघ के देशों और अन्य अमीर ओईसीडी देशों में बीस प्रतिशत से अधिक बच्चों के पास पर्याप्त भोजन, कपड़े, स्कूल की आपूर्ति या अक्सर घर भी नहीं है।

रिपोर्ट

'रिपोर्ट कार्ड 18 - धन के बीच बाल गरीबी' उस श्रृंखला में नवीनतम है जो ओईसीडी और यूरोपीय संघ के देशों में बच्चों की भलाई पर नज़र रखती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांस, आइसलैंड, नॉर्वे, यूनाइटेड किंगडम और स्विट्जरलैंड में 2014 और 2021 के बीच बाल गरीबी में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड और स्लोवेनिया ने सबसे बड़ी कमी हासिल की। यूनिसेफ के अनुसार, रिपोर्ट "ओईसीडी और यूरोपीय संघ के देशों में बच्चों को प्रभावित करने वाली गरीबी की अपडेट और तुलनीय तस्वीर प्रस्तुत करती है और बच्चों वाले परिवारों के लिए सरकारों की आय सहायता नीतियों का विश्लेषण करती है।"

ये आंकड़े इस तथ्य के बावजूद हैं कि 2012 से 2021 के बीच बाल गरीबी दर में लगभग आठ प्रतिशत की गिरावट आई है।

सबसे ज्यादा प्रभावित कौन है

रिपोर्ट इस बात पर प्रकाश डालती है कि गरीबी या सामाजिक बहिष्कार का जोखिम 2022 में 16 वर्ष से कम उम्र के 28.8% बच्चों और युवाओं को प्रभावित करता है, जबकि कुल आबादी का यह 24.4% है। संख्याएँ दर्शाती हैं कि नाबालिग मध्य में (21.4%) और उत्तर में (18.3%) की तुलना में दक्षिण और द्वीपों में (46.6%) रहते हैं वे अधिक वंचित होते हैं। सामान्य परिवारों (27.2%) की तुलना में एकल-अभिभावक परिवारों (39.1%) के बीच जोखिम के संदर्भ में महत्वपूर्ण अंतर हैं। विशेष रूप से, यह दर 41.3% तक पहुँच जाती है जब परिवार में केवल माँ मौजूद होती है।

असमानता

रिपोर्ट बाल गरीबी और आर्थिक असमानता के बीच स्पष्ट संबंध पर भी जोर देती है और एकल-अभिभावक और अल्पसंख्यक परिवारों के बच्चों के लिए गरीबी के उच्च जोखिम पर भी प्रकाश डालती है। अमेरिका में, 30% अफ्रीकी अमेरिकी और 29% मूल अमेरिकी बच्चे गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं, जबकि गैर-हिस्पैनिक श्वेत बच्चों की संख्या 10% है। यूरोपीय संघ में, गैर-यूरोपीय माता-पिता वाले बच्चों के गरीबी में रहने की संभावना 2.4 गुना अधिक है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 December 2023, 15:42