गाजा में युद्धविराम जारी है
वाटिकन न्यूज
गजा, सोमवार 27 नवम्बर 2023 : ज़मीनी स्तर पर, गाजा के निवासी ईंधन, भोजन और दवा की अत्यंत आवश्यक आपूर्ति प्राप्त करने के लिए विराम का उपयोग कर रहे हैं। शनिवार को मानवीय सहायता लेकर ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, रूस और कतर से 175 टन सहायता लेकर पांच हवाई जहाज मिस्र में उतरे।
वर्तमान स्थिति में, गाजा पट्टी में कम से कम 1.5 मिलियन लोग विस्थापित हो गए हैं। दस्त और त्वचा की सूजन, जूँ और खुजली जैसी स्वच्छता संबंधी समस्याओं के साथ-साथ संक्रामक रोगों के बड़े पैमाने पर फैलने के खतरे का सामना कर रहे हैं।
गाजा की 75 प्रतिशत से अधिक आबादी अब आंतरिक रूप से विस्थापित है, लगभग 890,000 विस्थापित व्यक्ति क्षेत्र के मध्य और दक्षिणी हिस्सों के 99 आश्रय केंद्रों में रहते हैं। अन्यत्र, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) ने कहा कि उसका गश्ती दल दक्षिणी लेबनानी गांव में इजरायली गोलीबारी की चपेट में आ गया। शांतिरक्षकों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।
इज़राइल का सैन्य अभियान हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद शुरू हुआ, जब समूह ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी और 230 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here