खोज

21 अप्रेल 2022 में अफ़ग़ानिस्तान मस्जिद विस्फोट 21 अप्रेल 2022 में अफ़ग़ानिस्तान मस्जिद विस्फोट  (ANSA)

अफ़ग़ानिस्तान, मस्जिद में हमला और भूकंप से मानवीय संकट

शुक्रवार की नमाज के दौरान किए गए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी स्वयं इस्लामिक स्टेट ने ली थी। हेरात क्षेत्र में स्थिति नाटकीय बनी हुई है, जहां हाल के भूकंपों के कारण हजारों परिवार बेघर हो गए हैं।

वाटिकन न्यूज

अफगानिस्तान, सोमवार 16 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : एक और त्रासदी ने अफ़ग़ानिस्तान को झकझोर दिया: देश के उत्तर में एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला। शुक्रवार 13 अक्टूबर को बग़लान प्रान्त की राजधानी ख़ोमरी की इमाम ज़माँ मस्जिद में विस्फोट नमाज के दौरान हुआ। उस हमले में कम से कम 7 लोग मारे गये और अनेक लोग हताहत हुए हैं। उस हमले की ज़िम्मेदारी आइसिल-ख़ुरासान गुट ने स्वीकार की है।

यूएन द्वारा आतंकवादी हमसे की भर्त्सना

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफ़ग़ानिस्तान के बग़लान प्रान्त में शुक्रवार, 13 अक्टूबर को एक मस्जिद में हुए भयंकर आतंकवादी हमले की तीखी भर्त्सना की है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा शनिवार को जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने, इस हमले काs शिकार हुए लोगों के परिवारों के साथ गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने फिर दोहराया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों और तरीक़ों में, अफ़ग़ानिस्तान के साथ-साथ दुनिया में भी, शान्ति के लिए दरपेश मौजूद सर्वाधिक गम्भीर ख़तरों में से एक है।

सदस्यों ने इस तरह के वीभत्स हमलों के लिए ज़िम्मेदार तत्वों को न्याय के कटघरे में लाने की ज़रूरत को रेखांकित किया है।

उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क़ानून और सुरक्षा परिषद के सम्बन्धित प्रस्तावों के तहत अपनी ज़िम्मेदारी के तहत, तमाम देशों से, इस सम्बन्ध में तमाम प्रासंगिक अधिकारियों के साथ सक्रिय सहयोग करने का आग्रह भी किया है.

भूकंप से हजारों लोग विस्थापित हुए

देश, पहले से ही वर्षों के संघर्ष और गंभीर आर्थिक संकट से तबाह हो गया था।  7 और 11 अक्टूबर को दो शक्तिशाली भूकंपों से देश के पश्चिमी भाग में पूरे गाँव नष्ट हो गये। 'गार्जियन' के हवाले से तालिबान अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 3,000 लोग मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ज़ेंडा जान के ग्रामीण जिले के 11 गांवों में, 100% घर नष्ट हो गए हैं।

यूएनएचसीआर और यूनिसेफ की अपील

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने विस्थापित लोगों को यथाशीघ्र भोजन, पीने का पानी, गर्म कपड़े, कंबल और आपातकालीन आश्रय उपलब्ध कराने के लिए एक अपील शुरू की है। यूनिसेफ ने एक अपील भी शुरू की है जिसमें रेखांकित किया गया है कि भूकंप से प्रभावित 96,000 बच्चों की मदद के लिए 20 मिलियन डॉलर की शुरुआती फंडिंग की जरूरत है। तत्काल सहायता की आवश्यकता है: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष याद करता है, सर्दियाँ आ रही हैं, और तापमान शून्य से काफी नीचे गिर जाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 October 2023, 16:48