खोज

हॉर्लिव्का में रूसी-स्थापित अधिकारियों द्वारा स्थानीय चुनाव आयोजित किये गये हॉर्लिव्का में रूसी-स्थापित अधिकारियों द्वारा स्थानीय चुनाव आयोजित किये गये 

यूक्रेन द्वारा रूस के कब्जे वाले इलाकों में वोट न देने की चेतावनी

कीव ने यूक्रेन के नागरिकों को यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थानीय चुनावों में भाग न लेने की चेतावनी देते हुए इसे "दिखावा" बताया है।

वाटिकन न्यूज

कीव, शनिवार, 09 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : मतदान करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, "मैं अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए मतदान करने आया हूं। हम इस क्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हमें उन लोगों को वोट देने की जरूरत है जो हमारे क्षेत्र पर शासन करने के लिए उपयुक्त हैं।"

एक महिला ने सहमति जताते हुए कहा, "मैं ऐसे लोगों को वोट देने आई हूँ जो रूस में शामिल होने की प्रक्रिया में हमारी मदद कर सकते हैं।"

फिर भी कीव और उसके सहयोगी मतपत्रों को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा चल रहे रूसी आक्रमण में यूक्रेन पर अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्रों पर अपना अधिकार बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखते हैं।

आलोचकों का कहना है कि कई उम्मीदवार स्थानीय क्षेत्रों से भी नहीं हैं, लेकिन रूस की क्रेमलिन समर्थक यूनाइटेड रशिया पार्टी द्वारा यहां तक कि सुदूर साइबेरिया से भी उन्हें वहां खड़ा किया गया है।

मॉस्को द्वारा चुने गए गवर्नर डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज़िया के क्षेत्रों में पूर्ण कार्यकाल की मांग कर रहे हैं, जहां यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है।

यूक्रेनी अधिकारियों ने लोगों को भाग न लेने की चेतावनी देते हुए कहा है कि चुनाव के आयोजन में शामिल किसी भी यूक्रेनी नागरिक को भविष्य में दंडित किया जा सकता है।

और यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस के कब्जे वाले इलाकों में मतदान को "दिखावा" बताया है और कहा है कि वोटों की कोई कानूनी मान्यता नहीं होगी।

कुछ जगह हो चुके हैं मतदान

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान समाप्त हो चुके हैं। वहीं, कुछ क्षेत्रों में सप्ताहांत तक चलेंगे। कीव अधिकारियों के हवाले से बताया कि 31 अगस्त को, रूस ने यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों में क्षेत्रीय चुनाव कराना शुरू कर दिया। यूक्रेन ने इस कदम की निंदा की है और कब्जे वाले क्षेत्रों में नागरिकों से चुनावों में मतदान न करने का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि यदि संभव हो तो क्षेत्र छोड़ दें।

आलोचना से नाराज़

उन्होंने पहले उन पश्चिमी अधिकारियों की निंदा की जिन्होंने इन क्षेत्रों पर पुनः कब्ज़ा करने के लिए कथित धीमी यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई की आलोचना की थी।

उन्होंने कहा, "जवाबी कार्रवाई के धीमे चरण की आलोचना करना यूक्रेनी सैनिक के चेहरे पर थूकने के बराबर है जो हर दिन आगे बढ़ते हुए और एक के बाद एक किलोमीटर यूक्रेनी धरती को मुक्त कराने के लिए अपने जीवन का बलिदान देता है।"

स्पेन के टोलेडो में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर मंत्री ने कहा, "मैं सभी आलोचकों को चुप रहने, यूक्रेन आने और अकेले एक वर्ग सेंटीमीटर मुक्त करने का प्रयास करने की सलाह दूंगा।"

फिर भी उनकी टिप्पणियाँ तब आई हैं जब यूक्रेन लगातार रूसी हमलों का सामना कर रहा है।

इस सप्ताह, पूर्वी यूक्रेन के एक व्यस्त बाज़ार में घातक रूसी हमले के कुछ पीड़ितों को दफनाया गया। अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन के डोनेस्क क्षेत्र के कोस्टियानटिनिव्का में हुए हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए।

हमलों में डेन्यूब नदी के बंदरगाहों को निशाना बनाकर रात्रिकालीन ड्रोन हमले शामिल हैं। रेनी और इज़मेल के अंतर्देशीय बंदरगाहों और उसके आसपास विस्फोटों ने पहले से ही अनाज की आपूर्ति को गंभीर रूप से बाधित कर दिया है, अधिकारियों ने कहा कि इन हमलों के दौरान 270,000 टन से अधिक अनाज नष्ट हो गया है।

असफलताओं के बावजूद, यूक्रेन का कहना है कि उसने अपने निर्यात मार्गों को व्यापक बनाने के उद्देश्य से क्रोएशियाई बंदरगाहों के माध्यम से अनाज का निर्यात शुरू कर दिया है, जबकि रूस ने अपने काला सागर बंदरगाहों को अवरुद्ध कर दिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 September 2023, 15:50