खोज

चित्रकला में संलग्न यूक्रेन के बच्चे, तस्वीरः 30.06.2023 चित्रकला में संलग्न यूक्रेन के बच्चे, तस्वीरः 30.06.2023  (AFP or licensors)

यूक्रेनी बच्चे उल्लंघन, अंग-भंग और मनोवैज्ञानिक तनाव का शिकार

बच्चों की सुरक्षा के लिये कार्यरत विश्वव्यापी संगठन "सेव द चिल्ड्रन" की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि यूक्रेन पर युद्ध को 500 से अधिक दिन बीत चुके हैं किन्तु अभी भी नाबालिग बच्चे मारे जा रहे हैं या घायल किये जा रहे हैं।

वाटिकन सिटी

यूक्रेन, शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): बच्चों की सुरक्षा के लिये कार्यरत विश्वव्यापी संगठन "सेव द चिल्ड्रन" की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि यूक्रेन पर युद्ध को 500 से अधिक दिन बीत चुके हैं किन्तु अभी भी नाबालिग बच्चे मारे जा रहे हैं या घायल किये जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन नाबालिगों को अतिक्रमण, अंग-भंग तथा बम विस्फोटों के कारण मनोवैज्ञानिक तनावों का शिकार बनाया जा रहा है।

25,000 हताहत

संगठन ने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि 24 फरवरी 2022 से 23 जून 2023 तक, संयुक्त राष्ट्र संघ ने 25,000 से अधिक नागरिक हताहतों की संख्या दर्ज की, जिनमें 1,624 बच्चे शामिल थे। इनमें से  532 बच्चों की  मृत्यु हो गई और 1092 घायल हो गए, इसका अर्थ यह हुआ कि हर दिन औसतन तीन बच्चे हताहत हुए।

इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया गया कि यूक्रेन में, 90% से अधिक नागरिक मौतें विस्फोटक हथियारों के कारण होती हैं, जो विशेष रूप से उन बच्चों के लिए घातक हैं जिनके शरीर छोटे और अधिक नाजुक होते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध के 500 दिनों में मार्च 2022 बच्चों के लिए सबसे घातक महीना रहा, जिसमें 240 से अधिक बच्चे मारे गए और 260 घायल हुए। हालाँकि युद्ध शुरू होने के बाद से पीड़ित बच्चों की संख्या में कमी आई है तथापि, यूक्रेन में नाबालिगों की हत्या और अपंगता जारी है। इसके अलावा, अनेक बच्चे मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक तनावों के शिकार बन रहे हैं।


खार्किव में चाइल्ड-फ्रेंडली स्पेस में एक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर कैथरीना रचनात्मकता के माध्यम से बच्चों को तनाव मुक्त करने में मदद करने की उम्मीद में बच्चों के लिये कला चिकित्सा करती है। उनके अनुसार, मनोवैज्ञानिक सहायता की मांग बढ़ रही है, क्योंकि हर दिन शहर में होने वाली बमबारी और हड़तालों के कारण अधिक से अधिक परिवार पीड़ित होते हैं। "बच्चे हकलाने लगते हैं, जो बीत चुका है उसकी यादों के कारण उन्हें सोने में परेशानी होती है; उन्हें डर लगता है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो जाएं।"

"सेव द चिल्ड्रन" का आह्वान


यूक्रेन में "सेव द चिल्ड्रन" की राष्ट्रीय निदेशक सोनिया ख़ुश ने कहा, “यूक्रेन में कोई भी बच्चा सुरक्षित नहीं है। रॉकेट हमलों के हमेशा मौजूद ख़तरे के तहत, बच्चों के लिये निरंतर संकट की स्थिति आम बात हो गई है।“

उन्होंने कहा, "बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए जोखिम और दीर्घकालिक नुकसान की संभावना को कम करके नहीं आंका जा सकता। युद्ध के नियमों के तहत स्कूलों, अस्पतालों और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित नागरिक भवनों को लक्षित नहीं किया जाना चाहिए। 500 दिनों में 1,600 से अधिक बच्चे पहले ही मारे जा चुके हैं या घायल हो चुके हैं, इसलिये इन हमलों को तुरंत बंद होना चाहिए।"

"सेव द चिल्ड्रन" सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी और मानवाधिकार कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान करता है कि नागरिकों और नागरिक इमारतों, विशेष रूप से घरों, स्कूलों और अस्पतालों जैसे बच्चों द्वारा उपयोग की जाने वाली इमारतों को हमले से बचाया जाए।


Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 July 2023, 11:36