खोज

तेल-अवीव में एक कार की चपेट में आने से सात लोग घायल हो गए तेल-अवीव में एक कार की चपेट में आने से सात लोग घायल हो गए   (ANSA)

जेनिन शरणार्थी शिविर पर हमले के बाद तेल-अवीव में हुआ क्रूर हमला

तेल-अवीव में एक कार की चपेट में आने से सात लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि इज़राइल ने जेनिन शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ अपना सैन्य अभियान जारी रखा है।

वाटिकन न्यूज

तेल-अवीव, बुधवार 5 जुलाई 2023 (वाटिकन न्यूज) : तेल-अवीव से प्राप्त रिपोर्टों से पता चलता है कि इस्राइल के तेल-अवीव शहर में एक फिलिस्तीनी नागरिक ने पैदल चल रहे लोगों के ऊपर अपनी कार चढ़ा दी। हमले में सात लोग घायल हो गए। जिनमें एक महिला भी शामिल है जिसे गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान वेस्ट बैंक के हेब्रोन क्षेत्र के 23 वर्षीय अबेद अल-वहाब खलीला के रूप में हुई है। वह कार से इलाके में पहुंचा। इस दौरान उसने पैदल चल रहे कुछ लोगों पर कार चढ़ा दी। इसके बाद वह कार से उतरा और आसपास के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर को गोली मार दी गई।

यह हमला उत्तरी तेल-अवीव के एक संपन्न इलाके में हुआ।

फ़िलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने हमले की प्रशंसा की। एक बयान में, समूह ने कहा कि यह जेनिन में "कब्जे के अपराधों की पहली प्रतिक्रिया" थी।

जेनिन शिविर पर छापा

सोमवार तक, लगभग 150 बख्तरबंद वाहनों और लगभग 1,000 सैनिकों ने जेनिन शिविर पर घेराबंदी कर दी, जो इजरायली-फिलिस्तीनी हिंसा के लिए जाना जाता है।

ऑपरेशन शुरू होने के बाद से, इजरायली सैनिकों ने कम से कम 10 लोगों को मार डाला है, जबकि अनगिनत अन्य लोग हिंसा के कारण अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। इज़रायली सेना ने कहा कि ऑपरेशन हथियारों को नष्ट करने और जब्त करने के लिए था।

संयुक्त राष्ट्र सहायता एजेंसियों ने जेनिन में इज़राइल के सैन्य अभियान के पैमाने पर चिंता व्यक्त की है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 July 2023, 16:27