खोज

स्पेन का कैनरी द्वीप स्पेन का कैनरी द्वीप   (AFP or licensors)

टेनेरिफ के तट पर कम से कम 300 प्रवासी लापता हैं

स्पानी बचावकर्मी कम से कम 200 अफ्रीकी आप्रवासियों को ले जा रही एक नाव की खोज में कैनरी द्वीप के पानी में तलाश कर रहे हैं, जो एक सप्ताह से अधिक समय से लापता है। 100 से अधिक आप्रवासियों को ले जा रही अन्य दो नावें भी दो सप्ताह से अधिक समय से लापता हैं।

वाटिकन न्यूज

स्पेन, मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (रेई) : स्पानी बचावकर्मी कैनरी द्वीप समूह के पानी में कम से कम 300 लोगों की तलाश कर रहे हैं जो सेनेगल से स्पेन के कैनरी द्वीप तक तीन अलग-अलग प्रवासी नौकाओं पर यात्रा कर रहे थे। प्रवासी सहायता समूह वॉकिंग बॉर्डर्स ने रविवार को कहा कि तीनों नावें गायब हो गई हैं।

कम से कम 300 लोग

पहले दो नावों के बारे में बहुत कम जानकारी हैं, सिवाय इसके कि एक नाव पर लगभग 65 लोग सवार थे और दूसरी नाव पर 50 से 60 लोग सवार थे, और वे स्पेन पहुँचने की कोशिश से सेनेगल छोड़ने के बाद से 15 दिनों से लापता हैं।

एक तीसरी नाव लगभग 200 लोगों को लेकर 27 जून को सेनेगल से रवाना हुई थी। इससे तीनों नावों में लापता लोगों की कुल संख्या 300 से अधिक हो जाएगी।

मानवतावादी समूह वॉकिंग बॉर्डर्स का दावा है कि तीसरा जहाज दक्षिणी सेनेगल के एक तटीय शहर काफाउंटिन से रवाना हुआ, जो टेनेरिफ से लगभग 1,700 किमी (1,057 मील) दूर है। समूह के अनुसार, जहाज पर कई बच्चे हैं।

स्पानी समुद्री बचाव दल 27 जून को काफाउंटिन से कैनरी द्वीप के लिए रवाना हुआ था।

यह खबर यूरोप द्वारा भूमध्यसागर में सबसे खराब आप्रवासी जहाज दुर्घटना के कुछ ही सप्ताह बाद आई है, वह मछली पकड़ने वाली नाव थी जो ग्रीक तट से दूर डूब गई थी: जिसमें कम से कम 78 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि 500 से अधिक लोग अभी भी लापता है। दुःख की बात है कि उन्हें भी मृत मान लिया गया है।

पोप फ्रांसिस की अपील

8 जुलाई को,लम्पेदूसा के सिसिली द्वीप की अपनी यात्रा के दस साल पूरे होने पर, पोप फ्राँसिस ने एक बार फिर यूरोपीय धरती तक पहुंचने के लिए समुद्र में अपनी जान जोखिम में डालने वाले असंख्य आप्रवासियों के प्रति एकजुटता और मानवता दिखाने के महत्व को दोहराया।

उस अवसर पर, संत पापा ने "भूमध्य सागर में बार-बार होनेवाली गंभीर त्रासदियों" के लिए दुःख व्यक्त किया था, जहां अनगिनत निर्दोष लोग, विशेष रूप से बच्चे, युद्ध और हिंसा की भयावहता से दूर एक सुरक्षित स्थान की तलाश में खो जाते हैं।

संत पापा ने इन "मूक नरसंहारों" को एक व्यथित करने वाली और बहरा कर देने वाली चीख के रूप में वर्णित किया था, जिससे किसी को भी उदासीन नहीं रहना चाहिए।

पोप ने समाज की जड़ता पर भी अफसोस जताया था, जिससे लगता है कि उसने करुणा दिखाने की क्षमता खो दी है।

यूरोप में प्रवेश करने के लिए भूमध्य सागर को पार करने का प्रयास करने हेतु हजारों प्रवासी मानव तस्करों के हाथों डोंगी और टूटी-फूटी नावों पर चढ़ते हैं।

आप्रवासियों के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईओएम) के आंकड़े मुताबिक, 2014 के बाद से लीबिया और ट्यूनीशिया से इटली पहुँचते समय 14,000 से अधिक लोग मारे गए हैं या लापता हो गए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 July 2023, 17:10