खोज

सोमालिया में बाढ़ का कहर सोमालिया में बाढ़ का कहर   (2020 Stanley Dullea)

यूनिसेफ सोमालियाः चार लाख बाढ़ से विस्थापित

सूखाड़ के बाद सोमालिया में आये बाढ़ ने हजारों की संख्या में लोगों को प्रभावित किया है।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 01 जून 2023 (रेई) जलवायु परिवर्तन के कारण सोमालिया में गंभीर सूखाड़ के बाद आई अचानक बाढ़ ने हजारों की संख्या में लोगों को विस्थापित कर दिया है।

सोमालिया में यूनिसेफ के एक प्रतिनिधि वफ्फा सईद ने कहा, “विगत साल सितम्बर के महीने में सोमालिया में भयवाह सूखाड़ की स्थिति थी जिसके कारण परिवार और बच्चे प्रभावित थे। वास्तव में, सोमालिया बिगत पांच सत्रों में वर्षा हीन रहा और अपने छठे सत्र में भी उसी दौर से होकर गुजर रहा था।”

बारिश की कड़वी विडंबना

सईद ने कहा कि बारिश के आगमन ने कई बच्चों और परिवारों के लिए दुःख का पहाड़ लाया है, जो अपने में “कड़वी लेकिन शायद अप्रत्याशित विडंबना” है। उन्होंने कहा, “इस साल सोमालिया में बाढ़ से पहले ही 400,000 से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।” मानवतावादी कार्यों में संलग्न लोगों ने आकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यदि मौसम की वर्तमान स्थिति सोमालिया और इथियोपियाई प्रांतों में बनी रही, तो बाढ़ से 1.6 मिलियन लोग प्रभावित हो सकते हैं। साईद ने कहा कि पिछले सप्ताह हिरैन प्रांत के बेलेटवेन शहर में “बाढ़ ने लगभग 90 प्रतिशत निवासियों को विस्थापित कर दिया है।”  

बाढ़ के परिणाम

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों के लिए जरुरतमंद दैनिक जीवन की चीजें- भोजन, पीने का पानी और रहने के घर बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं। प्रांत के कुछ निवासी जो जलजले के आदी हो गये हैं इस बात को व्यक्त किया कि उन्होंने अपने जीवन को ऐसी विषम परिस्थिति कभी नहीं देखी। “उनके घर, शौचालय गिर गये हैं, बाढ़ के कारण स्कूलों स्वास्थ्य सुविधाएँ बंद हो गई हैं जिसके कारण उनकी आमदनी में गिरावट आई है।”

बाढ़ के कारण करीबन 12 गाँव पूरी तरह दूसरे प्रांतों से विखंडित हो गये हैं जिन्हें केवल नावों के माध्यम पहुंचा जा सकता है। स्थानीय सरकार और यूनिसेफ के साथ अन्य सहायता एजेंसियाँ लोगों को जरूरी सहायता की चीजें उपलब्ध करा रही है लेकिन वे उनके लिए नहीं के बराबर हैं।

सोमालिया पर ध्यान

अपने बयान ने वफ़्फा सईद ने कहा कि “देश में इतनी त्रासदी और पीड़ा के हावी होने पर भी, दुनिया का ध्यान सोमालिया से हटा हुआ है, और यह सोमालिया जैसे देशों में बच्चों के लिए हानिकारक होगा।” सोमालिया के लिए मानवीय प्रतिक्रिया योजना केवल 26 प्रतिशत वित्त पोषित है जबकि जल, स्वच्छता और स्वच्छता हेतु लगभग 11 प्रतिशत वित्त पोषित है। यह हैजा और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रकोप की स्थिति में पानी और स्वच्छता के प्रावधान को जोखिम में डाल देगा।

अपने रिपोट के अंत में वफ्फा ने कहा, “यह समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सेवा के हाथ बढ़ाने का है न कि अपने हाथों को पीछे खींचने का।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 June 2023, 16:12