यूक्रेन के राष्ट्रपति के गृहनगर पर मिसाइल से हमला, दस की मौत
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
कीव, बुधवार 14जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रिह में सुबह-सुबह हुए हमले के बाद बचावकर्मी अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. बाहर, निवासी जले हुए अपार्टमेंट ब्लॉक के पास खड़े हैं। अधिकारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर रूसी मिसाइल हमले के कारण यह भीषण आग लगी, जिसमें कई लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
इस हमले ने इस क्षेत्र में हजारों लोगों की पीड़ा को और बढ़ा दिया। यह शहर उस विशाल जलाशय से केवल आधे घंटे की ड्राइव दूर है, जो पिछले सप्ताह एक बांध के नष्ट हो जाने से खाली हो गया था, जिससे दक्षिणी यूक्रेन में बाढ़ आ गई थी। बांध के टूटने के लिए यूक्रेन और रूस एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
मास्को जानबूझकर नागरिकों को लक्षित करने से इनकार करता है, हालांकि उसने हाल ही में यूक्रेनी शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू किए हैं।
हमले ऐसे समय में हुए हैं जब कीव ने रूसी सैनिकों द्वारा कब्जे वाले क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित जवाबी हमला किया था।
बस्तियों पर पुनः कब्जा
कीव का दावा है कि उसके सैनिकों ने सात बस्तियों पर फिर से कब्जा कर लिया है, लेकिन मास्को ने किसी भी प्रगति को कम करके आंका है।
कहीं और, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेनी सेना को प्रदान किए गए पश्चिमी-निर्मित सैन्य वाहनों पर कब्जा किये जाने वाले फ़ुटेज को साझा किया है।
इसके अतिरिक्त, अच्छी तरह से सूचित रूसी सूत्रों का दावा है कि मास्को के उच्च रैंकिंग जनरलों में से एक यूक्रेन में मारा गया है - लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
फिर भी जारी संघर्षों के साथ, युद्ध कब समाप्त होगा, इस बारे में सवाल उठाए गए हैं। सैकड़ों हज़ारों लोग मारे गए या घायल हुए हैं, जबकि इस सदी में यूरोप के अब तक के सबसे ख़तरनाक सशस्त्र संघर्ष में लाखों लोगों का जीवन तबाह हो गया है।
बेलारूस में रूसी सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती के बारे में मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी निरंकुश बेलारूसी नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि वे एक संभावित हमलावर के खिलाफ एक निवारक के रूप में काम करेंगे और उनके शब्दों में, "यदि आवश्यक हो तो उनका उपयोग करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए।"
राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि विशेष भंडारण सुविधाएं तैयार होने के बाद रूस 7 और 8 जुलाई को पड़ोसी देश बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती शुरू करेगा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here