खोज

मणिपुर में हिंसा और तनावों के बीच सेना की उपस्थिति मणिपुर में हिंसा और तनावों के बीच सेना की उपस्थिति   (AFP or licensors)

मणिपुर, अन्तरधार्मिक समूह ने किया हिंसा की समाप्ति का आह्वान

मणिपुर राज्य के इमफाल शहर में एकत्र विभिन्न धर्मों के नेताओं ने अपील की है कि राज्य में व्याप्त हिंसा समाप्त की जाये तथा हिंसा और संघर्ष से पीड़ित लोगों को राहत सहायता मुहैया कराई जाये।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

मणिपुर, गुरुवार, 15 जून 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो):  मणिपुर राज्य के इमफाल शहर में एकत्र विभिन्न धर्मों के नेताओं ने अपील की है कि राज्य में व्याप्त हिंसा समाप्त की जाये तथा हिंसा और संघर्ष से पीड़ित लोगों को राहत सहायता मुहैया कराई जाये।

मणिपुर राज्य की राजधानी इमफाल में सम्पन्न "मणिपुर सांस्कृतिक एकता परिषद" की बैठक के उपरान्त जारी एक वकतव्य में अपील की गई कि हिंसा के चक्रव्यूह को रोका जाये, जो हमेशा हानिकारक होता है और गहरे शारीरिक और नैतिक घाव छोड़ता है; पीड़ितों को आश्रय और देखभाल प्रदान की जाये; तथा सुलह के लिये समय निकालकर एक शांति प्रक्रिया शुरू की जाये जिसमें जातीय समुदायों को शामिल कर, कुकी और मैतेई जैसी जनजातियों की ज़रूरतों एवं मांगों की जांच से शुरू की जाये।

शांति की अपील

"मणिपुर सांस्कृतिक एकता परिषद" की बैठक में भाग लेने वाले ख्रीस्तीय, इस्लाम और बौद्ध धर्मों सहित स्थानीय और पारंपरिक पंथों जैसे धार्मिक समुदायों के 18 प्रतिनिधियों ने मणिपुर में जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए यह अपील की।

वकतव्य में कहा गया कि हिंसा से पीड़ित लोगों को नागर एवं धार्मिक तथा सरकारी एवं ग़ैरसरकारी लोकोपकारी समूहों की मदद से हर प्रकार की राहत सहायता प्रदान की जाये। अन्तरधार्मिक और सांस्कृतिक एकता परिषद के नेताओं ने अपील की कि "मणिपुर में हिंसा की लहर से प्रभावित सभी लोगों को चिकित्सा सहायता और उपचार प्रदान किया जाये तथा सभी धर्मों के विश्वासी समुदाय स्पष्ट रूप से शांति और सुलह की प्रक्रिया में योगदान देने हेतु एकजुट होवें।  

महाधर्माध्यक्ष का निवेदन

इसी बीच, मणिपुर के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष थॉमस मेनामपरमपिल संघर्षरत जातियों के बीच सुलह का प्रयास का कर रहे हैं। उन्होंने फीदेस समाचार को बताया कि इस समय तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और हाल की हिंसा के घाव ताज़े हैं। उन्होंने सभी से शांति निर्माण के लिये प्रार्थना की अपील की है।  

कुकी और मैतेई समुदाय के बीच लगभग एक माह पूर्व आरम्भ हिंसा में अब तक कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है और 310 लोग घायल हुए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 June 2023, 12:11