खोज

चाड में सूडानी शरणार्थी चाड में सूडानी शरणार्थी  (AFP or licensors)

यूएन : 1 लाख से अधिक लोग सूडान छोड़ चुके हैं

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 15 अप्रैल को सेना और अर्धसैनिक बल के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद अब तक करीब 1 लाख से अधिक लोग सूडान छोड़ चुके हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े चौंकाने वाले हैं: समझा जा रहा है कि देश के भीतर करीब 334,000 लोग विस्थापित हुए हैं और अगर लड़ाई नहीं रुकी तो अधिकारी तबाही की चेतावनी दे रहे हैं।

बुधवार से, युद्धरत पक्षों को वार्ता की मेज पर लाने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

युद्धविराम संधि जारी

मंगलवार को, दक्षिण सूडान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सेना और आरएसएफ ने 4 मई से एक नए सात दिवसीय युद्धविराम के लिए "सैद्धांतिक रूप से" सहमति व्यक्त की।

सूडान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत वोल्कर पर्थेस ने कहा कि दोनों पक्ष एक स्थिर और विश्वसनीय युद्धविराम पर बातचीत करने पर सहमत हुए थे।

सूडानी सेना और अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच अप्रैल में लड़ाई शुरू हुई, जब वे देश पर नियंत्रण के लिए आपस में लड़ने लगे - राजधानी खार्तूम लड़ाई का खामियाजा भुगत रही थी।

इस बीच, ब्रिटिश बचाव की अंतिम उड़ानें बुधवार को सूडान से उड़ान भरीं।

विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि शहर में "अब कोई ब्रिटिश निकासी उड़ानें नहीं" होंगी।

ब्रिटेन की 28 उड़ानों से अब तक करीब 2,341 लोगों को सुरक्षित सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 May 2023, 16:06