खोज

जेद्दाह में सूडानी सेना और प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के प्रतिनिधियों ने सात दिन के युद्धविराम के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जेद्दाह में सूडानी सेना और प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के प्रतिनिधियों ने सात दिन के युद्धविराम के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए 

सूडान में नया संघर्ष विराम सोमवार से शुरू होगा

सूडान में युद्धरत गुट सोमवार को सूर्यास्त से शुरू होने वाले अस्थायी युद्धविराम के लिए सहमत हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

जद्दाह, सोमवार 22 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : सूडान में एक अस्थायी युद्धविराम पर सहमति बनी है जो सोमवार को सूर्यास्त से प्रभावी होगा। हालांकि पिछले संघर्षविराम जल्दी से टूट गए हैं, उम्मीद है कि हिंसा में यह नवीनतम सात दिवसीय विराम जारी रहेगा।

सूडान में 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच घातक संघर्ष जारी है।

हिंसा भड़कने के बाद से ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर विवाद शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए 200 मिलियन डॉलर की अपील शुरू की।

मानवीय संकट

अब तक, संघर्ष में सूडान के अंदर 843,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए है।

बार-बार बिजली कटौती के बीच रोजमर्रा का जीवन भी मुश्किल होता जा रहा है। चिकित्सा संबंधी समानों, दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है और आटा और खाना पकाने के तेल जैसे आयात वाले सामानों की कमी है।

शुक्रवार को, मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओसीएचए) ने इथियोपिया में भाग रहे लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धन की अपील की।

 यूएनओसीएचए ने कहा कि सूडान से 85,0000 लोगों के इथियोपिया में प्रवेश करने की उम्मीद है।

21 अप्रैल से 16 मई के बीच, देश के उत्तर में सिर्फ एक क्रॉसिंग पॉइंट पर 64 से अधिक राष्ट्रीयताओं से 22,600 से अधिक लोगों का आगमन हुआ। अधिकांश सीमा पार करने वाले खार्तूम से आए, जो कुल आगमन का 76 प्रतिशत था।

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि बिगड़ती स्थिति का पड़ोसी देशों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिनमें से कई अपने स्वयं के ही संकटों से जूझ रहे हैं।

हालांकि, इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन सूडान में दवाइयां और मेडिकल सप्लाई पहुंचाने में कामयाब रहा है। देश के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि पिछले महीने शुरू हुई झड़पों के बाद से अब तक 822 लोग मारे जा चुके हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 May 2023, 14:59