खोज

उत्तरी इटली में बाढ़ की स्थिति उत्तरी इटली में बाढ़ की स्थिति 

इटली में बाढ़ से आपातकाल की स्थिति

इटली के एमिलिया रोमाग्ना प्रांत में कम से कम 21 नदियों में बाढ़ आने से, दर्जनों एमिलियन वासियों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। मारियो गैलासो, रिमिनी धर्मप्रांतीय कारितास निदेशक अनुसार, ऐसी कठिनाइयों के बावजूद समुदाय में एकजुटता की एक महान भावना है।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 18 मई 2023 (रेई) इटली के एमिलिया रोमाग्ना प्रांत में बाढ़ की स्थिति ने लोगों के जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है।

मई महीने के प्रथम सप्ताह में शुरू हुए खराब मौसम के कारण उत्पन्न हुई स्थिति में कोई भी सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। एमिलिया प्रांत में भारी वर्षा के कारण करीबन 21 नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें मरने वालों की संख्या 8 हो गई है, जबकि 4000 से अधिक लोगों को विस्थापन का शिकार होना पड़ा है।

मूसलाधार बर्षा के कारण नदियों के तट टूट गये हैं जिसके कारण करीबन 50,000 लोगों को बिजली आपूर्ति  के बिना जीवन निर्वाहन करने को बाध्य होना पड़ रहा है। एमिलिया रोमाग्ना प्रांत से मिली खबरों के मुताबिक बाढ़ के कारण हुए जालमाल की क्षति और नुकसान का सही और पूर्ण विवरण देना अभी संभव नहीं है।

कारितास के सेवा कार्य

खराब मौसम के कारण उत्पन्न हुई आपात स्थिति से निपटने के लिए धर्मप्रांत के कारितास ने अपने कार्यों शुरू कर दिये हैं। रिमिनी धर्मप्रांत कारितास के निदेशक, मारियो गैलासो, ने वाटिकन  रेडियो - वाटिकन न्यूज़ को बतलाया, “बाढ़ के कारण प्रांत की स्थिति बहुत जटिल है: फोर्ली और रोवेना में कारितास के निदेशकों ने, कुछ केन्द्रों को चिन्हित किया है जहाँ से विस्थापितों को कंबल और मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया कराया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में लोगों के बीच एक बड़ी एकजुटता देखने को मिली है जो अन्य क्षेत्रों से प्रतिनिधिमंडलों के रुप में आ रहे हैं। हर कोई परिवारों का स्वागत करने और बाढ़ वाले क्षेत्रों में लोगों को आवश्यकता की चीजें प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है।

आपात स्थिति में सामुदायिकता की भावना

मारियो गैलासो ने कहा, “ये तनाव भरे क्षण हैं क्योंकि हमारे पास कुछ कारितास संचालक और निदेशक हैं जो आपातकाल के कारण स्वयं कठिनाई में हैं, साथ ही फोर्ली के धर्माध्यक्ष वहाँ के लघुगुरूकुल में फँसे हुए हैं।” उन्होंने कहा कि इन सारी कठिनाइयों के बावजूद, हम अपने में एक समुदाय की तरह महसूस करते और एक दूसरों की सेवा हेतु अपनी प्रतिबद्धता को बनाये रखे हैं, जैसे कि संत पापा फ्रांसिस समुदाय और भातृत्व के निर्माण हेतु हमारा आहृवान करते हैं।

“हम अपनी ओर से वे सारी चीजें करने को तैयार हैं जो हम कर सकते हैं जिससे लोग अकेला और परित्यक्त महसूस न करें। हम अपनी ओर से लोगों की चिंताओं और भय को कम करने का भी प्रयास कर रहे हैं।” क्षति के संदर्भ में उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि फोर्ली और रेजियो एमिलिया के कारितास गोदाम भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं जहाँ खाद्य पदार्थों और बुनियादी आवश्यकताओं की चीजें संग्रहित की गई थीं। गैलासो ने कहा, “वर्तमान स्थिति में उनकी प्राथमिकता समुदायों के निकट रहना है”। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 May 2023, 16:14