खोज

जापान के हिरोशिमा में जी 7 जापान के हिरोशिमा में जी 7   (ANSA)

अफ्रीकी धर्माध्यक्षों द्वारा जी 7 से "अदेय" ऋण रद्द करने का आग्रह

जैसा कि जापान के हिरोशिमा में जी 7 की बैठक हो रही है, 23 अफ्रीकी देशों के कारितास संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले धर्माध्यक्ष सात प्रमुख औद्योगिक देशों की सरकारों से अपील करते हैं कि अफ्रीका को भोजन और जलवायु संकट और बढ़ती गरीबी से निपटने में मदद करने के लिए ठोस उपायों पर विचार करें।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

हिरोशिमा, शुक्रवार 19 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : अफ्रीका में कारितास के प्रमुख काथलिक धर्माध्यक्षों ने जापानी शहर हिरोशिमा में अपने वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए जी 7 के नेताओं से आग्रह किया है कि वे गरीबी से जूझ रहे अफ्रीकी देशों का समर्थन करने के लिए साहसिक कार्रवाई करें, जिसमें सहायता में वृद्धि, निष्पक्ष व्यापार नीतियां और "अदेय" ऋण को रद्द करना भी शामिल है।

दुनिया के उन्नत लोकतंत्रों (संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, जापान, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन) के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों को एक साथ लाने वाला तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन शुक्रवार, 19 मई को एक एजेंडे पर केंद्रित थाः कोविद-19 महामारी के मद्देनजर वैश्विक स्वास्थ्य, यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता, परमाणु निरस्त्रीकरण और अप्रसार, जलवायु परिवर्तन, विकास और खाद्य सुरक्षा।

अफ्रीका में बढ़ती खाद्य असुरक्षा

बैठक से पहले, 23 अफ्रीकी देशों के कारितास संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले धर्माध्यक्षों ने सबसे विकसित सात देशों की सरकारों से अपील की है कि वे वर्तमान में सामना कर रहे कई संकटों को दूर करने में अफ्रीका की मदद करने के लिए ठोस उपायों पर विचार करें।

बयान में, धर्माध्यक्षों ने अफ्रीका में बढ़ती गरीबी पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की, जो कि कोविड-19 संकट के बाद से बदतर हो गई है। वे कहते हैं कि खाद्य असुरक्षा के बढ़ते स्तर, कई अफ्रीकी देशों में संघर्ष और सामाजिक तनाव को बढ़ा रहे हैं, "शासन को और अधिक नाजुक बना रहे हैं।"

"पिछले साल, 300 मिलियन से अधिक लोगों ने खाद्य असुरक्षा का अनुभव किया, कई अफ्रीकी देशों में संघर्ष और सामाजिक तनाव के चालकों को बढ़ा दिया और शासन को और अधिक नाजुक बना दिया।"

"अदेय" ऋण

इसलिए कारितास धर्माध्यक्षों लिखते हैं कि "अदेय" ऋणों को कम करने की तत्काल आवश्यकता है। ऋण राहत और मानव विकास की जरूरतों को फिर से जोड़ने की आवश्यकता है, एक स्वत: ऋण ठहराव को सुरक्षित करना, सभी लेनदारों को कवर करना, और सभी विकासशील देशों के लिए ज़रूरत में ऋण राहत को सुलभ बनाना ।

नैतिक आधार पर वित्तीय सुधार की आवश्यकता

अफ्रीकी धर्माध्यक्षों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) को "वित्त के एक साधन के रूप में और धनी देशों द्वारा अफ्रीका में रखे गए लोगों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को पुनर्व्यवस्थित" करने पर पुनर्विचार करना आवश्यक है। एसडीआर 1969 में आईएमएफ द्वारा अपने 180 सदस्य राज्यों के आधिकारिक भंडार के पूरक के लिए बनाई गई एक अंतरराष्ट्रीय आरक्षित संपत्ति है, जिसका उपयोग संकट उत्पन्न होने पर देश को तरलता प्रदान करने के लिए किया जाता है।

धर्माध्यक्ष जी 7 देशों द्वारा समर्थन के साथ एसडीआर में 650 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आवंटन की सराहना करते हुए, "देशों के कर्ज के बोझ को बढ़ाए बिना महामारी संकट से राहत प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम", उच्च वित्तीय संसाधन योगदान की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हैं। धनी राज्यों और वर्तमान वैश्विक आर्थिक नीतियों में बदलाव के लिए, संत पापा फ्राँसिस ने बार-बार "नैतिक रेखाओं के साथ वित्तीय सुधार के लिए आह्वान किया, जो बदले में सभी को लाभान्वित करने के लिए आर्थिक सुधार का उत्पादन करेगा।"

अफ्रीका के लिए फिर से आशा जगाना

धर्माध्यक्षों ने अपने बयान को यह कहते हुए समाप्त किया, "अफ्रीका और इसकी भावी पीढ़ियों के लिए आशा और वादे को फिर से जगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की आवश्यकता है। हम मानते हैं कि एक साथ काम करके, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अफ्रीका को इन संकटों से उबरने और सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने के लिए आवश्यक सहायता प्राप्त हो।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 May 2023, 15:43