खोज

डोनेस्क क्षेत्र में फ्रंट लाइन के पास एक बीएमपी पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन के बगल में यूक्रेनी सैनिक डोनेस्क क्षेत्र में फ्रंट लाइन के पास एक बीएमपी पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन के बगल में यूक्रेनी सैनिक 

बखमुत की लड़ाई में भारी खून खराबा

खाई दर खाई, सड़क दर सड़क, रूसी और यूक्रेनी सेना एक विनाशकारी युद्ध में सांकेतिक रूप से महत्वपूर्ण पूर्वी यूक्रेनी शहर बखमुत के लिए अपनी अंतिम खूनी लड़ाई में प्रवेश करती है। यूक्रेनी और रूसी दोनों तरफ के सैनिक बड़ी संख्या में हताहत हुए।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बखमुत, सोमवार 24 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : फ़ुटेज में एक ग्रेनेड विस्फोट से एक अस्थाई यूक्रेनी बंकर हिलते हुए दिखाया गया है, जिसमें कम से कम एक सैनिक घायल हो गया है। लेकिन वह और अन्य यूक्रेनी सेना विस्फोट से जल्दी से उबरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विस्फोट का आकलन करने के बाद, वे पूर्वी शहर बखमुत के पास अपनी खाइयों में कूदकर रूसी सेना से लड़ने की सख्त कोशिश करते हैं। थोड़े से कवर के साथ, इस बंकर के चारों ओर स्थिति लेते हैं और इस खूनी संघर्ष में रेंगते हुए सैनिकों को मार गिराते हैं। सांकेतिक रूप से बखमुत शहर के अंदर स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है।

सर्दियों का अंत उन पुरुषों के लिए युद्ध में एक निर्णायक मोड़ का प्रतीक है, जिनका जीवन मुश्किल से शुरू हुआ है। ऐसी चिंताएँ हैं कि उनमें से कई यहाँ मर जाएँगे। यूक्रेन की सेना द्वारा जारी किए गए फुटेज में बखमुत के अंदर सैनिकों को दिखाया गया है, जो काफी हद तक खंडहर में बदल चुका है।

भारी क्षतिग्रस्त इस शहर में एक सैनिक रूसियों की ओर अंदर ही अंदर बंदूक से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन यह कठिन होता जा रहा है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने डोनेस्क क्षेत्र में इस भारी संघर्ष वाले शहर के पश्चिमी हिस्से में अन्य तीन जिलों पर कब्जा कर लिया है। ऐसा माना जाता है कि बखमुट में जो सैनिक हैं, वे भाड़े के वैगनर समूह का हिस्सा हैं।

निर्देशित बम

उधर एक निर्देशित बम ने शनिवार की तड़के उत्तरपूर्वी चेर्निहाइव नगरपालिका में ओर्लीकिवका के यूक्रेनी गांव को निशाना बनाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी, लेकिन यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड ने पुष्टि की कि बम शनिवार को रूसी एसयू-35 जेट से गिराया गया था।

 एक दिन पहले, मास्को ने अनिच्छा से स्वीकार किया कि एक रूसी सुपरसोनिक युद्धक विमान ने गलती से यूक्रेन की सीमा के पास रूसी शहर बेलगोरोद पर बमबारी कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

जैसे कि सैनिकों की जारी है, रूस के साथ एक कूटनीतिक लड़ाई में राजनयिक यह कहते हुए शामिल होते हैं, कि यह बर्लिन से घर भेजे जाने के प्रतिशोध में जर्मन राजनयिकों को निष्कासित कर देगा। इस महीने दोनों पक्षों के करीब 40 राजनयिकों को हटाया गया है।

मास्को भी गुस्से में है कि जर्मनी यूक्रेन के लिए अपना समर्थन जारी रखता है, जिसमें टैंकों की आपूर्ति और जर्मनी में "मरम्मत केंद्र" स्थापित करना शामिल है। जल्द ही कोई स्थायी युद्धविराम की उम्मीद नहीं है।

पिछले साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला करना शुरु किया, तब से सैकड़ों हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए या घायल हुए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 April 2023, 16:35