खोज

खार्टूम में अपने सामानों के साथ शरण की तलाश में लोग खार्टूम में अपने सामानों के साथ शरण की तलाश में लोग  (AFP or licensors)

सूडान में जारी संघर्ष के बीच स्थानीय लोगों ने ली शरण

सूडान में लड़ाई छिड़ने के बाद अर्धसैनिक बलों ने खार्तूम में राष्ट्रपति महल और हवाई अड्डे पर नियंत्रण का दावा किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

खार्तूम, बुधवार 17 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) :  सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भीषण लड़ाई छिड़ गई है। कुख्यात अर्धसैनिक बल और राष्ट्रीय सेना के बीच कई दिनों के तनाव के बाद सूडान की राजधानी खार्तूम में में गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

वायर सर्विसेज की रिपोर्ट है कि शहर के केंद्र में सेना के मुख्यालय के पास गोलियों की आवाज सुनी गई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने मुख्य हवाई अड्डे और राष्ट्रपति महल पर नियंत्रण रखने का दावा किया है।


अमेरिकी राजदूत को आश्रय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि पूरे शहर में भारी गोलीबारी सुनाई दी। वहीं, ब्रिटिश दूतावास ने भी नागरिकों को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी है।

नागरिक शासन में संक्रमण

विवाद नागरिक शासन के लिए प्रस्तावित संक्रमण से संबंधित है। 2021 में एक तख्तापलट के बाद से तथाकथित संप्रभु परिषद के माध्यम से सैन्य शीर्ष अधिकारी देश का प्रशासन कर रहे हैं।

राष्ट्रीय सेना में आरएसएफ को शामिल करने के लिए समय सारिणी पर नागरिक-नेतृत्व वाली सरकार के लिए एक अनुमानित कदम मिला है। आरएसएफ इसे और एक दशक के लिए टालना चाहता था, लेकिन सेना का कहना है कि यह अगले 24 महीनों के भीतर हो जाना चाहिए। तख्तापलट ने दो साल से अधिक की अवधि को समाप्त कर दिया जब सैन्य और नागरिक नेता सत्ता साझा कर रहे थे। सूडान के दीर्घकालिक राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को अपदस्थ किए जाने के बाद यह सौदा हुआ था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 April 2023, 15:50