खोज

सूडान संघर्ष से विस्थापित जॉर्डन पहुंचे सूडान संघर्ष से विस्थापित जॉर्डन पहुंचे  (ANSA)

सूडान में विदेशी राजनयिकों की सुरक्षा के लिए विमान सेवा शुरु किया

सूडान में लड़ाई जारी है इसलिए देश में विदेशी राजनयिकों और नागरिकों को एयरलिफ्ट किया जाना है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

खार्तुम, सोमवार 24 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : सूडान में लड़ाई अब दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है, दोनों पक्ष नियमित सेना और आरएसएफ - ईद के मुस्लिम अवकाश को चिह्नित करने के लिए तीन दिवसीय युद्धविराम पर सहमत हुए।

कल पूरी रात शांति रही, संघर्षविराम के बावजूद शनिवार को राजधानी में रुक-रुक कर गोलीबारी और हवाई हमले की खबरें आईं। राष्ट्रपति भवन के पास गोलियों की तेज आवाज सुनी गई।

समझा जाता है कि ब्रिटेन, चीन, सऊदी अरब, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनयिकों और नागरिकों को आने वाले घंटों में हवाई मार्ग से वापस लाया जाएगा। आस-पास के देशों में सैन्य परिवहन विमानों को भी तैयार रखा गया है।

पहले सुरक्षा चिंताओं के कारण विदेशी नागरिकों को निकालने की योजना को छोड़ दिया गया था। अब राजधानी खार्तूम में सैन्य परिवहन विमान ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं।

सेना और आरएसएफ के बीच गहरे मतभेदों के उभरने के बाद हिंसा भड़क उठी, जैसा कि पिछले साल सैन्य और असैन्य नेताओं के बीच हस्ताक्षरित एक रूपरेखा समझौते में निर्धारित किया गया था। सूडान 15 अप्रैल से सशस्त्र संघर्ष देख रहा है, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर संघर्ष को भड़काने का आरोप लगाया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 April 2023, 16:43