खोज

द वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार के एक पत्रकार इवान गेर्शकोविच द वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार के एक पत्रकार इवान गेर्शकोविच  

नाटो ने अमेरिकी पत्रकार को रूस में हिरासत में लेने की निंदा की

रूस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार एक अमेरिकी पत्रकार के वकीलों ने उसे मुकदमे से पहले हिरासत में रखने के फैसले के खिलाफ अपील की है। पत्रकार इवान गेर्शकोविच की नजरबंदी ने नाटो सैन्य गठबंधन सहित पश्चिमी चिंताओं को बढ़ा दिया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मॉस्को, बुधवार 5 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : मॉस्को के लेफोर्टोव्स्की अदालत ने पुष्टि की कि उसे द वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार के एक पत्रकार इवान गेर्शकोविच की हिरासत के खिलाफ अपील प्राप्त हुई है। अदालत ने फैसला सुनाया था कि उसे ईस्टर को सलाखों के पीछे बिताना होगा और उसे कम से कम 29 मई तक हिरासत में रखा जाना चाहिए।

गेर्शकोविच को 29 मार्च को रूसी शहर एकातेरिनबर्ग में हिरासत में लिया गया था और जासूसी के आरोप में राजधानी मॉस्को ले जाया गया था।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गेर्शकोविच के जासूस होने का जोरदार खंडन किया है उसके दोस्तों और सहकर्मियों ने आरोपों को बेतुका बताया है। फिर भी पत्रकार को दोषी ठहराए जाने पर अब 20 साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है, पश्चिम द्वारा निंदा किए गए एक मामले में बंधक बनाने के समान है।

नाटो सैन्य गठबंधन के प्रमुख, जिसने मंगलवार को अपने 31 वें सदस्य के रूप में फिनलैंड का स्वागत किया, पत्रकार की नजरबंदी की निंदा करने वालों में से थे।

प्रेस की स्वतंत्रता जरुरी

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि वह अपनी तत्काल रिहाई के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के आह्वान का समर्थन करते हैं। उनकी गिरफ्तारी काफी चिंता का विषय है। स्टोलटेनबर्ग ने कहा, प्रेस की स्वतंत्रता, पत्रकारों के अधिकारों और सवाल पूछने और अपना काम करने के अधिकार का सम्मान करना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि उन्हें मंगलवार 4 अप्रैल को अपनी बैठक में नाटो के विदेश मंत्रियों द्वारा द वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर की नजरबंदी के मुद्दे को उठाए जाने की उम्मीद है। अमेरिकी पत्रकार की परेशानियों ने रूस में प्रेस स्वतंत्रता की कथित कमी और संबंधित खतरों के बारे में व्यापक चिंताओं को रेखांकित किया।

‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ अमेरिका के वकीलों का कहना है कि रूस में 1992 से अब तक 82 पत्रकार और मीडियाकर्मी मारे जा चुके हैं।

इनमें एक पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता अन्ना पोलितकोवस्काया भी थीं, जिनकी राजनीतिक घटनाओं और रूस के चेचन्या क्षेत्र में युद्ध की रिपोर्टिंग के बाद हत्या कर दी गई थी। कुछ पुरुषों को उनकी हत्या के लिए जेल में डाल दिया गया था। परंतु यह स्पष्ट नहीं है कि किसने 7 अक्टूबर, 2006 को मॉस्को अपार्टमेंट ब्लॉक के लिफ्ट में उसकी हत्या का आदेश दिया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 April 2023, 16:50