खोज

सूडान में संधर्ष जारी सूडान में संधर्ष जारी   (AFP or licensors)

सूडान में प्रतिद्वंद्वी सैन्य गुटों का संघर्ष जारी है

खार्तूम के निवासी सूडानी सेना और अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच लड़ाई के तीसरे दिन का सामना कर रहे हैं। संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को युद्धरत पक्षों से अपील की कि वे अपने हथियार डाल दें और बातचीत फिर से शुरू करें।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

खार्तूम, बुधवार 17 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : खार्तूम के निवासी सूडानी सेना और अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच लड़ाई के तीसरे दिन का सामना कर रहे हैं। सप्ताहांत में, संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के तीन कर्मचारियों सहित कम से कम 97 नागरिकों के मारे जाने की सूचना मिली है। नागरिकों और लड़ाकों सहित 940 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

रविवार को स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि वह सूडान में होने वाली घटनाओं पर चिंता के साथ नज़र रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, "मैं सूडान के लोगों के करीब हूँ, जो पहले से ही बहुत कुछ झेल चुके हैं," और उन्होंने प्रार्थना की कि "हथियार डाले जाएं और बातचीत प्रबल हो, ताकि एक साथ, वे शांति और सद्भाव के मार्ग पर वापस लौटने में सक्षम हों।"


सत्ता संघर्ष

संघर्ष सूडान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल अब्देल-फतह बुरहान और रैपिड सपोर्ट फोर्स समूह के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान दगालो के बीच सत्ता की लड़ाई का हिस्सा हैं।

सूडान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल अब्देल-फतह बुरहान
सूडान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल अब्देल-फतह बुरहान

दो जनरल पूर्व सहयोगी हैं जिन्होंने संयुक्त रूप से 2021 के सैन्य तख्तापलट की योजना बनाई थी, जिसने सूडान के लोकतंत्र के अल्पकालिक संक्रमण को बर्बाद कर दिया था।

अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्स(आरएसएफ) के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान दगालो
अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्स(आरएसएफ) के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान दगालो

विरोधी ताकतें पश्चिमी दारफुर क्षेत्र सहित देश भर में कई स्थानों पर लड़ रही थीं, जहां हजारों लोग विस्थापितों के शिविरों में रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र ने लड़ाई में मानवीय ठहराव पर टिके रहने में दोनों पक्षों की विफलता की निंदा की है।

इससे पहले, राज्य के सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि सूडान में लोग "सैन्य बैरकों में वापस" चाहते हैं और हिंसा को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया। इसी तरह, ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स ने कहा कि देश का भविष्य अंततः "उन जनरलों के हाथों में है जो इस लड़ाई में लगे हुए हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 April 2023, 16:19