खोज

इंदौर मंदिर हादसा, कुएँ में गिरे लोगों को बाहर निकालने में जुटे राहतकर्मी इंदौर मंदिर हादसा, कुएँ में गिरे लोगों को बाहर निकालने में जुटे राहतकर्मी 

इंदौर मंदिर हादसा में 36 की मौत

इंदौर मंदिर हादसा में अंतिम लापता व्यक्ति का शव मिलने के बाद, इस घटना में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई एक हादसा में कम से कम छत्तीस लोग मारे गए और अन्य 16 घायल हो गए हैं। इस समय उनका इलाज चल रहा है।

इंदौर के पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बृहस्पतिवार को राम नवमी के अवसर पर हवन के दौरान उपासक जब 40 फीट (12 मीटर) गहरे बावड़ी के ऊपर एक कंक्रीट छत पर खड़े थे, तभी यह अचानक धंस गया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, "सीढ़ी ढंकी हुई थी, लेकिन भीड़ और उस पर अतिरिक्त भार के कारण उसे ढंकने वाली स्लैब गिर गई।"

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जीवित बचे लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मियों ने रात भर काम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा कि वे इस घटना से "बेहद दुःखी" थे, उन्होंने कहा कि उनकी प्रार्थना प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ है।

राम नवमी, एक हिंदू त्योहार है जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्म की याद में मनाया जाता है।

हिंदू इस त्योहार को प्रार्थना, उपवास और भक्ति गीत गाकर मनाते हैं।

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई एक हादसा के बाद शोकित महिलाएँ
इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई एक हादसा के बाद शोकित महिलाएँ

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 April 2023, 16:02