खोज

भूकंप के बाद कहमनमारस में दैनिक जीवन और रमजान की तैयारी भूकंप के बाद कहमनमारस में दैनिक जीवन और रमजान की तैयारी  (ANSA)

दानदाताओं ने तुर्की व सीरिया के पुनर्निर्माण में मदद करने का संकल्प लिया

यूरोपीय संघ के नेतृत्व वाले सम्मेलन में दानदाताओं ने पिछले महीने के विनाशकारी भूकंपों के बाद तुर्की और सीरिया के पुनर्निर्माण में मदद के लिए सात अरब यूरो देने का संकल्प लिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

न्यूयार्क, बुधवार 22 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : तुर्की की गणना के अनुसार, भूकंप से हुए विनाश की लागत 104 बिलियन डॉलर तक पहुँच जाएगी और शहरों के पुनर्निर्माण के लिए दान का स्वागत किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) का भी अनुमान है कि तुर्की के लिए कुल वित्तीय बोझ करीब 103.6 अरब डॉलर होगा।

6 फरवरी को आए भूकंप इस क्षेत्र में हाल के दिनों में आई सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा थी - तुर्की और सीरिया में 56,000 से अधिक लोग मारे गए।

भूकंप से बचे हुए बहुत सारे लोग अपनी सारी संपत्ति खो दिये हैं और एक झटके में शरणार्थी बन गये हैं। देश का प्राथमिक लक्ष्य आश्रय, भोजन और स्कूली शिक्षा जैसी ज़रूरतों को तत्काल पूरा करना है।

अकेले तुर्की में दस लाख से अधिक लोग बेघर हो गए और सहायता एजेंसियों का कहना है कि सीरिया में पचास लाख से अधिक लोगों को आश्रय सहायता की आवश्यकता है। यह संख्या पहले से ही बड़े पैमाने पर विस्थापन की मार झेल रही आबादी की है।

यूनिसेफ का कहना है कि आश्रय, जल स्वच्छता सुविधाएं, मानसिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल, सुरक्षा और सीखने की निरंतरता एक प्राथमिकता की आवश्यकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, आपदा से लगभग 26 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं।

अलग से, 15 मार्च को भारी बारिश और तूफान के कारण अदियामन और सनलीउर्फा में बाढ़ आ गई, जिससे बस्तियों में रहने वाले कमजोर बच्चों और परिवारों के लिए स्थिति और खराब हो गई।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 March 2023, 16:04