खोज

मेक्सिको में कुइदाद जुआरेज़ के एक मेक्सिकन आव्रजन निरोध केंद्र के बाहर जागरण करते हुए प्रवासी मेक्सिको में कुइदाद जुआरेज़ के एक मेक्सिकन आव्रजन निरोध केंद्र के बाहर जागरण करते हुए प्रवासी  (AFP or licensors)

मेक्सिको के प्रवासी केंद्र में आग लगने से दर्जनों की मौत

अमेरिकी सीमा पर मेक्सिकन शहर जुआरेज़ में प्रवासियों के एक हिरासत केंद्र में आग लगने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मेक्सिको, बुधवार 29 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : मेक्सिको में कुइदाद जुआरेज़ के एक मेक्सिकन आव्रजन निरोध केंद्र के एक शयनगृह में आग लगने से उनतीस लोगों की मौत हो गई और उनतीस अन्य घायल हो गए। मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने आग की जांच शुरू कर दी है, जो केंद्र के शयनगृह में शुरू हुई और जल्द ही बाकी इमारत में फैल गई।

मेक्सिको की ओर कुइदाद जुआरेज और अमेरिका की ओर टेक्सास में एल पासो के बीच सीमा से होती हुई रियो ग्रांडे नदी तेजी से बहती है। जुआरेज़ आप्रवासन केंद्र मध्य और दक्षिण अमेरिका के गरीब प्रवासियों से भरी हुई है। वे अपने सपने को पूरा करने हेतु अमेरिका पहुंचने के लिए बेताब हैं।

फिर भी वे प्रवासी तस्करों के जाल में फँस जाते हैं, जिन्हें कोयोटी के रूप में जाना जाता है, जो अक्सर ड्रग कार्टेल के साथ लीग में होते हैं। इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन का कहना है कि 2014 के बाद से 7,000 से अधिक लोग जोखिम भरी यात्रा में मर गए हैं या गायब हो गए हैं, जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।


प्रवासियों द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक पत्र में मेक्सिकन अधिकारियों पर भारी-भरकम रणनीति और पुलिस द्वारा सड़क पर लोगों से उनके प्रवास की स्थिति के बारे में पूछताछ करने का आरोप लगाया गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में, बिडेन प्रशासन ने फरवरी में नए कानून लागू किए जो अमेरिकी धरती पर पहुंचने वालों को शरण देने से इनकार करते हैं। लेकिन कानूनी तकनीकें बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों के प्रवाह को रोक नहीं रही हैं, सालाना 200,000 से अधिक सीमा पार करने का प्रयास कर रहे हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 March 2023, 15:54