खोज

रमादान के अवसर पर कुरान का पाठ करते बच्चे, प्रतीकात्मक तस्वीर रमादान के अवसर पर कुरान का पाठ करते बच्चे, प्रतीकात्मक तस्वीर  (AFP or licensors)

यूनिसेफ, 1.1 करोड़ बच्चों को मानवतावादी सहायता की सख्त आवश्यकता

संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल आपात कोष यूनीसेफ ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि यमन में इस समय 1.1 करोड़ बच्चों को मानवतावादी सहायता की नितान्त आवश्कता है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

यूनीसेफ, शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल आपात कोष यूनीसेफ ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि यमन में इस समय 1.1 करोड़ बच्चों को मानवतावादी सहायता की नितान्त आवश्कता है।  

यमन में संघर्ष

24 मार्च को जारी एक रिपोर्ट में यूनीसेफ ने कहा कि 8 वर्षों के क्रूर संघर्ष ने यमन में लाखों बच्चों के जीवन को तबाह कर दिया है और 1.1 करोड़ को ज़रूरतमन्द बना दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 22 लाख बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं, जिनमें 540,000 बच्चे गंभीर तीव्र कुपोषण से पीड़ित हैं। बताया गया कि मार्च 2015 और नवंबर 2022 के बीच, संयुक्त राष्ट्र ने सत्यापित किया कि 11,000 से अधिक बच्चे मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए। 4,000 से अधिक बच्चों को सेना में भर्ती किया गया और संघर्षरत समूहों द्वारा उनका उपयोग किया गया। इसके अलावा, 900 से अधिक हमले शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाओं पर किये गये तथा इस स्थलों का उपयोग सेना के लिये किया गया।

यूनीसेफ की रिपोर्ट में कहा गया कि युद्धों की वजह से 80 लाख लोगों को मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक  सेवाओं की आवश्यकता है। 23 लाख से अधिक बच्चे अभी भी आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के शिविरों में जीवन यापन हेतु बाध्य हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 March 2023, 12:24