खोज

अंताक्या में बचाव अभियान अंताक्या में बचाव अभियान  (ANSA)

तुर्की और सीरिया में भूकंप से बचे लोगों की तलाश जारी है

ठंडे तापमान के बीच तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद पीड़ितों की तलाश में बचाव के प्रयास जारी हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

इस्तांबुल, शनिवार 11 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह को आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप से बचे हजारों लोग ठंड के तापमान में अस्थायी आश्रयों में रात बिता रहे हैं। थर्मल कैमरों और सुनने वाले उपकरणों का उपयोग करने वाले बचाव दल अभी भी मलबे में दबे लोगों को ढूंढ रहे हैं।

इस पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड है और लोग किसी भी आश्रय जैसे कार, तंबू, मस्जिद, स्कूल और रेलगाड़ियों के डब्बों में सो रहे हैं। तुर्की के शहर गजियांटेप में गुरुवार शाम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

ऐसी परिस्थितियों में, सहायता एजेंसियां सैकड़ों हजारों लोगों के बेघर होने के खतरे की चेतावनी दे रही हैं। इस बीच, सोमवार को आये भूकंप के बाद के झटके इस क्षेत्र में जारी हैं।

इतने सारे जीवित बचे लोगों के शरणार्थियों में बदल जाने के बाद, संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने मदद का वादा किया लेकिन चेतावनी दी कि संकट अभी भी की पूरी तरह से सामने नहीं आ पायी है। उन्होंने कहा, "अधिक मदद रास्ते में है, लेकिन इससे कहीं अधिक और भी बहुत कुछ की जरूरत है।"

“उत्तर पश्चिमी सीरिया में संघर्ष शुरू होने के बाद से लोग मानवीय संकट का सामना कर रहे थे, इस भूकंप ने उनके जीवन को और बदतर बना दिया है।

सीरिया को सहायता

बचे हुए लोगों के सामने समस्याएँ विशेष रूप से युद्धग्रस्त सीरिया में गंभीर हैं, जहाँ तबाही और विनाश के दृश्य भी हैं।

अलेप्पो में, निवासियों को हीटिंग, भोजन, दवा और कंबल की जरूरत है। सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडर्सन कहते हैं, "हम भूकंप प्रभावित दोनों देशों में बात कर रहे हैं, हताहतों की संख्या में वृद्धि जारी है और अभी भी बहुत से लोग हैं जो कड़ाके की ठंड में मलबे के नीचे दबे हैं। उत्तर पश्चिमी सीरिया में संघर्ष शुरू होने के बाद से मानवीय संकट पहले से ही अपने उच्चतम स्तर पर था, भूकंप ने मानवीय संकट को और बढ़ा दिया है।"

इस बीच, हालांकि दमिश्क में सरकार विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्रों को अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए खोलने के दबाव का विरोध कर रही है क्योंकि यह तुर्की से विद्रोही जिलों को सहायता के वितरण को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानती है, गुरुवार को भूकंप के बाद संयुक्त राष्ट्र का पहला काफिला बाब अल-हवा के माध्यम से तंबू, कंबल, गद्दे, सौर लैंप वगैरह राहत सामग्रियों के साथ सीमा पार कर गया। ।

अपनी ओर से तुर्की ने घोषणा की कि वह अधिक सहायता के वितरण की अनुमति देने के लिए सीरिया के साथ दो अन्य सीमा पार खोलने के लिए काम कर रहा था। इस बीच, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में शुक्रवार को अलेप्पो का दौरा किया। सरकारी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी पत्नी ने अलेप्पो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में मरीजों से मुलाकात की।

इस बीच, मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 108 खोज और बचाव दल, दोनों आपदा क्षेत्र में बचाव प्रयासों में मदद कर रहे हैं।

450 किमी में फैले क्षेत्र में भूकंप से लगभग 13.5 मिलियन लोग प्रभावित हुए थे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 February 2023, 14:50