खोज

सीरिया के प्रवासी सीरिया के प्रवासी  (AFP or licensors)

सीरिया भूकंप राहत के लिए क्रॉसिंग खोलने पर सहमत

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया की सरकार देश में सहायता की अनुमति देने के लिए दो और सीमा पार खोलने पर सहमत हो गई है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बेरुत, बुधवार 15 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि राष्ट्रपति असद के साथ सफल वार्ता के बाद तुर्की के साथ सीमा पर बाब अल-सलाम और अल रई में नए क्रॉसिंग खोलने पर सहमति हुई।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के एक प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह समझौता तब तक चलेगा जब तक हमें इसका इस्तेमाल करने की जरूरत है। हम इसे जल्द से जल्द इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे और मैं कोई धारणा नहीं बनाना चाहता।"

यूएन ने किया फैसले का स्वागत

न्यूयॉर्क में बोलते हुए, संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने कहा कि उन्होंने "सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद द्वारा तुर्की से उत्तर-पश्चिम सीरिया के लिए बाब अल-सलाम और अल रई के दो क्रॉसिंग पॉइंट खोलने के आज के फैसले का स्वागत किया। मानवीय सहायता समय पर वितरण की शुरुआती तीन महीने की अवधि की अनुमति मिली। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्रॉसिंग कब खुलेंगे। जैसा कि सीरिया के उत्तर-पश्चिमी विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्र अलग-थलग हैं, यह कदम क्षेत्र के 4 मिलियन निवासियों के लिए कुछ राहत के रूप में आएगा।

चिकित्सा उपकरणों की कमी सीरियन रेड क्रिसेंट की क्षमताओं को सीमित करना जारी रखती है।

राहत के प्रयास मानवीय चरण में प्रवेश करते हैं

संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख ने कहा भूकंप से बचे हुए इतने सारे लोग शरणार्थियों में बदल जाने के साथ, राहत के प्रयास मानवीय चरण में प्रवेश कर रहे हैं, प्राथमिक लक्ष्य आश्रय, भोजन और स्कूली शिक्षा जैसी जरूरतों को तत्काल पूरा करना है।

संयुक्त राष्ट्र अगले तीन महीनों के लिए मानवीय कार्यों के वित्तपोषण के लिए इस सप्ताह अपील शुरू करने की योजना बना रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, आपदा से लगभग 26 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 February 2023, 17:07