खोज

दक्षिण सूडान के लोग अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज़ उठाते हुए दक्षिण सूडान के लोग अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज़ उठाते हुए  (ANSA)

दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति ने जेल के 71 कैदियों को माफ़ किया

सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर ने अलग-अलग सजा काट रहे 71 कैदियों को माफ़ कर दिया। क्षमादान का कार्य पूर्वी अफ्रीकी राष्ट्र में संत पापा फ्राँसिस की शांति यात्रा के दौरान आता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

जुबा, शनिवार 4 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : राज्य के स्वामित्व वाले दक्षिण सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन पर पढ़े गए एक डिक्री में, देश के राष्ट्रपति सलवा कीर मयार्दित ने 36 कैदियों को मौत की सजा और 35 कैदियों को मुआवजा या जुर्माना देने में विफल रहने पर माफ कर दिया।

उन्होंने कथित तौर पर जेल अधिकारियों को तदनुसार आदेश निष्पादित करने का आदेश दिया।

क्षमा के लिए राज्य के प्रमुख द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया था, लेकिन क्षमादान का कार्य संत पापा फ्राँसिस, कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी और स्कॉटलैंड के प्रेस्बिटेरियन चर्च की महासभा के मॉडरेटर रेव इयान ग्रीनशील्ड्स के साथ  3 से 5 फरवरी तक होने वाली उनकी विश्वव्यापी शांति यात्रा की शुरुआत में उनकी बैठक के बाद आता है।


मानवाधिकारों के सम्मान की अपील

दक्षिण सूडान के शासकों से तीन धार्मिक नेताओं ने कहा, “शांति आपके हाथ में है।” सुलह और शांति तीर्थयात्रा संत पापा की कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और दक्षिण सूडान की प्रेरितिक यात्रा के दूसरे चरण के दौरान होती है, जहाँ से वे रविवार, 5 फरवरी को प्रस्थान करने वाले हैं।

शुक्रवार को, तीन धार्मिक नेताओं ने जुबा में राजनीतिक शासकों के साथ मुलाकात की और शांति और सुलह के मार्ग को आगे बढ़ाने के लिए एक याचिका जारी की और यह सुनिश्चित किया कि दक्षिण सूडान के लोग भविष्य की ओर देख सकें जिसमें कानून और मानवाधिकारों का सम्मान किया जाता है।

क्षमादान के लिए संत पापा का अनुरोध

दिसंबर में, क्रिसमस के उपलक्ष्य में, संत पापा फ्राँसिस ने दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों को एक पत्र भेजकर कैदियों को क्षमा करने के लिए कहा था।

"क्षमादान" करने के अपने निमंत्रण में उन्होंने विश्व के नेताओं को "स्वतंत्रता से वंचित हमारे उन भाइयों और बहनों के प्रति उदारता दिखाने के लिए आमंत्रित किया जिन्हें वे इस तरह के उपाय से लाभान्वित करने के लिए उपयुक्त समझते हैं, ताकि तनाव, अन्याय और संघर्षों से चिह्नित यह समय प्रभु की ओर से मिलने वाले अनुग्रह के लिए खोला जा सके।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 February 2023, 16:12