खोज

कोलंबिया के राष्ट्रपति  के साथ सेना कोलंबिया के राष्ट्रपति के साथ सेना  (AFP or licensors)

कोलंबिया ईएलएन के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करता है

कोलंबियाई सरकार और ईएलएन के बीच शांति वार्ता फिर से शुरू हो रही है। ईएलएन (नेशनल लिबरेशन आर्मी) अंतिम प्रमुख गुरिल्ला समूह है, जो अभी भी लड़ रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कोलंबिया, बुधवार 15 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : कोलंबिया में नए सिरे से शांति वार्ता का उद्देश्य एक स्थायी शांति है। कोलंबिया के लोग करीब उनसठ वर्षों से अशांति  में जी रहे हैं। मेक्सिको सिटी कोलंबियाई सरकार और नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के बीच शांति वार्ता के दूसरे दौर की मेजबानी कर रहा है, जो 1964 से इसके साथ संघर्ष में है, उसी वर्ष कोलंबिया की क्रांतिकारी सशस्त्र सेना (एफएआरसी) ने भी हथियार उठाया था। एफएआरसी ने 2016 में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए और तब से एक राजनीतिक दल के रूप में विकसित हुआ है, लेकिन अभी भी दोनों पक्षों के बीच कुछ कठिनाइयाँ और समस्याएँ हैं।

बोगोटा में 2019 में एक पुलिस अकादमी पर ईएलएन के हमले के बाद ईएलएन के साथ शांति वार्ता ठप हो गई थी, जिसमें तेईस लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर युवा पुलिस थे।

वेनेज़ुएला के काराकास में फिर से शुरू हुई वार्ता का पहला दौर बहुत धीमी प्रगति के कारण केवल मामूली परिणामों देखने को मिले। अब, एक तात्कालिक उद्देश्य युद्धविराम है, जो स्थायी रूप से विकसित हो सकता है।

कोलम्बिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो, जो इस जैतून शाखा पहल के वास्तुकार हैं, का कहना है कि राष्ट्र निरंतर संघर्ष के बाद कुल और अंतिम शांति के लिए तरस रहा है, जो इतना लंबा समय खींच रहा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी सरकार ड्रग कार्टेल के साथ बातचीत नहीं करेगी। वे जोर देकर कहते हैं कि उन्हें अपने रास्ते से हटना चाहिए और न्याय का सामना करना चाहिए।

मेक्सिको, ब्राजील, वेनेजुएला, क्यूबा, चिली और नॉर्वे इन महत्वपूर्ण वार्ताओं के लिए निष्पक्ष दलालों के रूप में कार्य कर रहे हैं, जो कोलंबिया और उसके लोगों के भविष्य का निर्धारण करेगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 February 2023, 16:27