खोज

दावोस, डब्ल्यूएफई के सम्मेलन की समाप्ति पर  फ्राँस के वित्तीय मंत्री पत्रकारों के साथ, 20.01.2023 दावोस, डब्ल्यूएफई के सम्मेलन की समाप्ति पर फ्राँस के वित्तीय मंत्री पत्रकारों के साथ, 20.01.2023   (ANSA)

दावोसः समाधानों की प्रतीक्षा कर रहे लोग

स्विटज़रलैण्ड के दावोस शहर में 16 से 20 जनवरी तक जारी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यू.ई.एफ) के शिखरसम्मेलन की पृष्ठभूमि में दावोस के स्थानीय काथलिक पुरोहित फादर कुर्ट सूज़ाक ने वाटिकन न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि लोग समाधानों का इन्तज़ार कर रहे हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज़): स्विटज़रलैण्ड के दावोस शहर में  16 से 20 जनवरी तक जारी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यू.ई.एफ) के शिखरसम्मेलन की पृष्ठभूमि में दावोस के स्थानीय काथलिक पुरोहित फादर कुर्ट सूज़ाक ने वाटिकन न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि लोग समाधानों का इन्तज़ार कर रहे हैं।

संकट, चुनौतियाँ और समाधान

विश्व भर के राष्ट्रप्रतिनिधियों, राजनीतिज्ञों, अर्थशास्त्रियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को साथ लानेवाले विश्व आर्थिक मंच की पृष्ठभूमि में फादर सूज़ाक ने कहा, “हर जगह आप संकटों के बारे में सुन रहे हैं। विश्व किसी न किसी प्रकार से संकट की स्थिति से घिरा हुआ है।”

फादर सुज़ाक ने आशा व्यक्त की कि जलवायु संकट, विभिन्न वित्तीय संकट, ऊर्जा संकट, या आपूर्ति परिवर्तन के मुद्दों जैसी चुनौतियों के समक्ष (डब्ल्यू.ई.एफ) के प्रतिभागी इस वर्ष के सम्मेलन में "काफी सोच-समझकर" समाधान पेश करेंगे। उन्होंने कहा, "लोग संघर्षों और वैश्विक संकटों के समाधान हेतु बड़ी उम्मीद से प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

फादर सूज़ाक ने बताया कि दावोस के स्थानीय काथलिक गिरजाघरों में उक्त सम्मेलन की सफलता के लिये प्रार्थना सभाएँ हो रही हैं। उन्होंने कहा, "यदि यह सम्मेलन ऐसे समाधान न प्रस्तुत करे जो लोगों के लिए पहचानने योग्य हों तथा कई संघर्षों और चुनौतियों में सुधार की ओर न ले जाते हों तो विश्व आर्थिक मंच एक प्रकार से अपनी विश्वसनीयता और वैधता खो देगा ।"

'खंडित विश्व में एकजुट होना'

फादर सूज़ाक ने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि दावोस में जारी उक्त सम्मेलन का आदर्श वाक्य है, एक खंडित विश्व में एक साथ मिलकर काम करना, और आज हम सभी एक खंडित होते विश्व का अनुभव कर रहे हैं, विश्व्यापी रूप से और व्यक्तिगत रूप से भी। उन्होंने कहा कि हम सभी भविष्य के बारे में उत्कंठित हैं, भयभीत हैं, इसलिये यह ज़रूरी है कि विश्व में ज़िम्मेदाराना पदों पर आसीन लोग अपने स्वार्थ  का परित्याग कर सबके कल्याण की बात सोचें।     

यूक्रेन के विरुद्ध रूस के युद्ध के संबंध में, उनका कहना है कि इस समय "तीसरे विश्व युद्ध का वास्तविक ख़तरा बना हुआ है" और उस दृष्टिकोण से, "कलीसिया के पास एक बहुत ही महत्वपूर्ण, केंद्रीय और आशावादी संदेश है।" उन्होंने कहा, "हमें विविधता में एकता को जीना होगा, और साथ ही, विविधता को एकता में जीने की नितान्त आवश्यकता है।

मौन और प्रार्थना

फादर सूज़ाक ने बताया कि 25 वर्षों पूर्व दावोस के एक काथलिक पुरोहित ने (डब्ल्यू.ई.एफ)  की बैठकों के दौरान मौन और प्रार्थना अभियान शुरु किया था ताकि विश्व नेता सम्पूर्ण विश्व के लोगों के हित में ऐसे निर्णय लें जो विश्व शांति को आगे बढ़ा सकें।  

उन्होंने कहा कि आज भी दावोस में  विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यू.ई.एफ) के सम्मेलनों के दौरान काथलिक विश्वासी एकजुट होकर इसकी सफलता के लिये प्रार्थना करते एवं मौन रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में केवल काथलिक ही नहीं अपितु सुधारवादी ख्रीस्तीय तथा एवेन्जेलिकल चर्च के सदस्य भी भाग लेते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 January 2023, 11:40