खोज

अमरीका में हिमपात अमरीका में हिमपात 

सर्दियों का तूफान और जमा देनेवाला तापमान पूरे अमेरिका में

अमरीका में जब "सदी के बर्फ़ीले तूफ़ान" के कारण होनेवाली मौतों में वृद्धि जारी है, राष्ट्रपति जो बिडेन ने न्यूयॉर्क राज्य के लिए संघीय समर्थन को मंजूरी दी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

क्रिसमस की पूर्व संध्या से सर्दियों का एक हिंसक तूफान संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकांश भाग को पंगु बना दिया है, जिसमें, नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, 60 लोगों की मौत हो गई है और उनमें से 27 सिर्फ न्यूयॉर्क में हुआ है।

बुफालो के मेयर बायरन ब्राउन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोमवार को, राष्ट्रपति जो बिडेन ने राज्य के लिए संघीय समर्थन को अधिकृत किया, जहाँ बुफालो क्षेत्र में हजारों निवासी अपने घरों में बिना बिजली के हैं।

बाइडन ने ट्वीट कर कहा, “मेरी सहृदयता उन लोगों के साथ है जिन्होंने इस सप्ताह अपने प्रियजनों को खो दिया है। मेरी और जिल (प्रथम महिला) की प्रार्थना आप सभी के साथ हैं।”

"सदी का बर्फ़ीला तूफ़ान"

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने तूफान को "सदी के बर्फ़ीले तूफ़ान" के रूप में परिभाषित किया, यह कहते हुए कि "यह कहना जल्दबाजी होगा" कि तूफान अपनी पूर्णता पर है।

गवर्नर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें क्योंकि आनेवाले घंटों में 15 से 30 सेंटीमीटर के बीच हिमपात होने की संभावना है।

उन्होंने नागरिकों को यह भी सलाह दी है कि वे अपने कारों का प्रयोग न करें क्योंकि अधिकांश लोगों की मौत खराब मौसम के कारण यातायात दुर्घटनाओं से हुई है।

पूरे देश में आपातकाल

ऐतिहासिक रूप से बर्फ़ीले तूफ़ान के समय में 15,000 से अधिक उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें 2,600 उड़ाने सिर्फ सोमवार को रद्द हुई हैं।

पाले की लहर मेक्सिको से लगी सीमा पर भी प्रभावित कर रही है, जहां नए आनेवाले आप्रवासियों को गर्म आश्रय खोजने में कठिनाई हो रही है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 December 2022, 16:45