खोज

स्थानीय निवासी नतालिया क्रामटोरस्क में रूसी सैन्य हमले से नष्ट हुए अपने घर के अंदर बैठी हैं स्थानीय निवासी नतालिया क्रामटोरस्क में रूसी सैन्य हमले से नष्ट हुए अपने घर के अंदर बैठी हैं 

यूक्रेन पर रूस के बड़े हमले में सात लोगों की मौत

अधिकारियों का कहना है कि रूस की सेना ने शुक्रवार को पूरे यूक्रेन में 76 मिसाइलें दागीं और ड्रोन हमले किए, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह पिछले दिनों का सबसे विनाशकारी हमला था।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कीव, शनिवार 17 दिसंबर 2022 (वाटिकन न्यूज) : शुक्रवार को यूक्रेन में यूक्रेनी राजधानी कीव के निवासी और उत्तर, दक्षिण, पश्चिम और केंद्र के शहर कोई भी सुरक्षित नहीं लग रहे थे क्योंकि रूस ने इस अशांत युद्धग्रस्त देश में रिहायशी इलाकों और बुनियादी ढांचे पर मिसाइलों की बौछार कर दी।

क्रीवी रीह में एक आवासीय इमारत की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई और खेरसॉन में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।

हमले तेज हो गए हैं और रूस ने यूक्रेन के नागरिक बुनियादी ढांचे को भी निशाना बनाया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन के शहरों पर रूस के नवीनतम हमले "आश्चर्यजनक नहीं थे क्योंकि वे चेतावनी दे रहे थे कि हफ्तों तक हमले होंगे।"

यूक्रेन के रक्षा मंत्री के सलाहकार, यूरी साक ने कहा कि शुक्रवार के हमले "आखिरी हमले होने की संभावना नहीं है।" उन्होंने कहा कि हमलों ने यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों को संदेश दिया कि कीव को शहरों की सुरक्षा के लिए वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है।

गंभीर परिणाम

सलाहकार साक ने दावा किया कि मॉस्को युद्ध के मैदानों पर हुए नुकसान की भरपाई करना चाहता था और सुझाव दिया कि रूस यूक्रेन को एक प्रतिकूल समझौते पर बातचीत करने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है।

फिर भी यूक्रेन की मिसाइलों की बौछार के तहत बातचीत करने की अनिच्छा और रूस द्वारा यूक्रेन पर अपने आक्रमण को समाप्त करने से इनकार करना दोनों पक्षों के लिए गंभीर परिणाम हैं।

यूक्रेन के राज्य ऊर्जा ऑपरेटर उक्रेनर्गो ने कहा, अब सर्दी शुरू हो गई है, पिछले रूसी मिसाइल हमलों के बाद की तुलना में राष्ट्रीय ग्रिड की मरम्मत और बिजली बहाल करने में अधिक समय लगेगा। एक बयान में, उक्रेनर्गो ने कहा कि यह पहले से ही ऊर्जा सुविधाओं पर "मिसाइल हमलों की नौवीं लहर" है और बिजली आपूर्ति की बहाली में पहले की तुलना में अधिक समय लग सकता है। उसने कहा कि अस्पतालों, जल आपूर्ति सुविधाओं, ताप आपूर्ति सुविधाओं और सीवेज उपचार संयंत्रों सहित "महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं" को प्राथमिकता दी जाएगी।

शुक्रवार के हमलों ने एक ऐसे युद्ध में मानवीय पीड़ा को बढ़ा दिया है जिसमें कम से कम दसियों हज़ार लोग मारे गए, कई घायल हुए और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 December 2022, 16:03