खोज

ल्वीव के मेयरः हम “टूटे” नहीं हैं

पश्चिमी यूक्रेन, ल्वीव शहर के मेयर एंड्री सदोवी ने युद्ध के कठिन समय में यूक्रेनवासी के लचीलापन की पुष्टि करते हुए घायल और पीड़ितों के लिए चिकित्सा देखभाल की पहल पर ध्यान केंद्रित कराया।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 08 दिसम्बर 2022 (रेई) ल्वीव के मेयर एंड्री सदोवी ने वाटिकन समाचार को दिये गये अपने साक्षात्कार में देश की स्थिति और राहत कार्यों का जिक्र करते हुए भविष्य में अच्छे दिनों की आशा व्यक्त की।

रुस का अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर आक्रमण ने बड़े पैमाने पर तबाही और बर्बादी मचाई है, जिससे लाखों लोग सुरक्षा की तलाश में अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं।

फरवरी में शुरू हुए युद्ध के शुरुआती दिनों में, यूक्रेनी लोगों ने देश के पश्चिमी भाग को अपना रास्ता बना लिया जिससे वे युद्ध की भयावहता से बच सकें। कई लोगों के लिए, ल्वीव शहर का मार्ग पारगमन का केन्द्र-बिंदु था क्योंकि इस मार्ग के द्वारा ही वे पोलैंड या अन्य गंतव्यों स्थानों की ओर जाने की उम्मीद रखते थे।

ल्वीव, शारणर्थी का शहर

बुधवार को वाटिकन समाचार से वार्ता करते हुए ल्वीव के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि युद्ध की शुरूआती दिन से लेकर अबतक करीबन पांच मिलियन लोग उनके शहर से पार हुए हैं, जिसमें करीब ग्यारह हजार लोग घायल अवस्था में पाये गये।

युद्ध में शिकार लोगों की गंभीर स्थिति के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने बलताया, “हमारे अस्पताल मुख्यतः घायल लोगों से भरे हुए थे,”... हमें सर्जरी, अस्थायी प्रोस्थेटिक्स, स्थायी प्रोस्थेटिक, मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, सामाजिक पुनर्वास  की जरुरत है”। उन्होंने इस बात की याद दिलाते हुए कहा कि 21 साल पहले हमनें संत पापा योहन पौल द्वितीय का स्वागत किया था लेकिन आज ल्वीव के 6000 शिविरों में वे असंख्य जरुरतमंदों की देख-रेख कर रहे हैं।

उन्होंने अपनी वार्ता में इस देश में उभरते नये विकट परिस्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि रूसी सेना कथित तौर पर यूक्रेन में बिजली के बुनियादी ढांचे को निशाना बना रही है। यह पश्चिम में ऊर्जा संकट को गहरा बना देगा, जहाँ यूक्रेनी लोगों को कड़ाके की सर्दी में और भी अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

ल्वीव को भी बुनियादी ढांचों पर हमलों का शिकार होना पड़ा है। वास्तव में, तीन सप्ताह पहले रूसी मिसाइलों ने कुछ बिजली उत्पादन केन्द्रों को नष्ट कर दिया। हालांकि, मेयर ने कहा, “हमने अति शीघ्र बिजली केन्द्रों का पुनर्निर्माण किया  और आज हमारे पास पानी और बिजली है।”

उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए बहुत कठिन समय था लेकिन हमने अपनी सर्वोतम लचीलेपन का प्रदर्शन किया।”

संत पापा, यूक्रेन और कलीसिया

संत पापा फ्रांसिस ने निरंतर “शहीद” में युद्ध विराम की अपील करते हुए देश के संग अपनी एकतात्मकता के भाव को भिन्न रूपों में प्रकट किया है। उन्होंने वाटिकन क्रार्यलय के माध्यम से मानवीय प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए सहायता के हाथ बढ़ाये हैं।

यूक्रेन में इन कठिन समयों के दौरान कलीसिया की उपस्थिति स्पष्ट रुप से देखने को मिली है। कारितास, अन्य करूणा के कार्य में संलग्न संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों ने मिलकर पलायन के शिकार हो रहे लोगों की जरुरतों के लिए कार्य किया है।

मेयर ने बुधवारीय आमदर्शन के उपरांत संत पापा फ्रांसिस ने मुलाकात की जहाँ उन्होंने उनके सामीप्य को स्वीकार करते हुए यूक्रेन में शांति व्यवस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमने संत पापा को “घायल” लकड़ी का एक क्रूस प्रदान किया जिसमें रूसी राकेट के कुछ अंग हैं जिसे 20 वर्षीय नारी के शरीर से निकाला गया।” उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्रूस के आस-पास की कहानी लगातार संत पापा को यूक्रेन की याद दिलाती रहेगी।

“अटूट”  

यूक्रेन के युद्ध में संपत्ति और बुनियादी ढांचे के भयानक विनाश के अलावे बड़ी संख्या में मानव हताहत हुए हैं। दोनों पक्षों में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है वहीं कई घायल पहले से ही चरमराती चिकित्सा प्रणालियों की स्थिति में एक तरह से अपने में दबाव का अनुभव कर रहे हैं।

इस परिस्थिति ने ल्वीव के शहर में “अटूट” चिकित्सा प्रणाली को जन्म दिया है जिसके द्वारा करीब 5000 यूक्रेनी घायल लोगों को चिकित्सा की सहायता दी गई है।

हर सप्ताह, घायलों को अटूट राष्ट्रीय पुनर्वास केंद्र में ले जाया जाता है, जहां वे व्यापक चिकित्सा प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें पुनर्निर्माण सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, रोबोटिक प्रोस्थेटिक्स और विभिन्न प्रकार के पुनर्वास उपचार शामिल हैं। ल्वीव के मेयर ने “अटूट” को सहायता की अपील की है जिससे वे जरूरतमंद लोगों को जरूरी सहायता मुहैया कर सकें।

विध्वंस में आशा

देश की कठिन परिस्थिति में भी मेयर सदोवी अपनी उम्मीद में कायम हैं। उन्होंने कहा, “मैं ईश्वर में विश्वास करता हूँ। मुझे अपने नागरिकों पर विश्वास है। मैं यूक्रेनी सेना में विश्वास करता हूं, हमारी जीत होगी।” उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देश का “भविष्य अच्छा” होगा।

नवंबर में ल्वीव शहर द्वारा “यूरोपियन यूथ कैपिटल 2025” का खिताब जीते के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए आशा का एक संकेत हैं – यह हमारे “शहर के लिए एक बहुत ही विशेष क्षण” है।

मेयर सदोवी ने अपने चेहरे पर गर्व भरे मुस्कान के साथ इस बात की पुष्टि की कि ल्वीव यूक्रेन की सांस्कृतिक राजधानी है। कीव यूक्रेन का दिल है, लेकिन ल्वीव यूक्रेन का नमक है।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 December 2022, 16:11